कैसे बनता है फिल्मों का बजट, कहां लगता है ज्यादा पैसा? आइये जानते हैं सब कुछ

bollywood

किसी भी फिल्म को बनाने के लिए सबसे पहले ये तय किया जाता है कि फिल्म प्रोडक्शन के लिए कितना बजट हैं। इसके बाद बजट को चार हिस्सों में बांटा जाता है। फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में इसके लिए अलग-अलग नाम दिए गए हैं।

क्या आपने कभी सोचा है कि किसी फिल्म का बजट कैसे तैयार होता है? फिल्म के बजट को किन-किन भागों में बटा जाता है? इसके कितने क्राइटेरिया हैं? आज इस खबर के माध्यम से हम जानेंगे कि फिल्म का बजट कैसे तैयार होता है और बजट का सबसे बड़ा हिस्सा कहां खर्च होता है?

किसी भी फिल्म बजट Avobe The Line, Bellow The Line, पोस्ट प्रोडक्शन और फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी चीजों के बीमा आदि को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. Avobe The Line को हम फिल्म के बड़े खर्च की तरह देख सकते हैं. इसमें स्क्रिप्ट, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर और एक्ट्रेस पर खर्च होने वाले पैसे को जोड़ा जाता है

सबसे पहले किसी भी फिल्म के लिए स्क्रिप्ट पर बात होती है। स्क्रिप्ट किसी स्क्रिप्ट राइटर लिखकर देता है तो इसके बदले में उसे दिए जाने वाले फीस का जिक्र फिल्म के बजट में किया जाता है। यदि किसी मशहूर आदमी की जिंदगी पर फिल्म बन रही है तो उसके परिवार से इसके लिए अधिकार लेने होते हैं। इसके लिए भी बकायदा बजट तय किया जाता है।

आमतौर पर देखने में आता है कि किसी की जिंदगी को पर्दे पर उतारने के लिए निर्माता को अच्छा-खासा पैसा देना पड़ता है। उदाहरण के लिए हाल ही में मनोज शर्मा (Manoj Sharma) जिंदगी पर बनी फिल्म ट्वेल्फ्थ फेल (Twelfth Fail) के लिए बड़ी रकम लेने की खबरे हैं। उपन्यासों पर बनने वाली फिल्मों पर अक्सर film producer और राइटर के बीच मनमुटाव होते हैं। जिसका कारण पैसे का लेन देन होता है

अबोव द लाइन में ही प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कलाकारों का फीस भी आती है। फिल्म फीस ही फिल्म का बजट तय करते हैं। बड़े डायरेक्टर और एक्टर भारी फीस लेते हैं। सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे कलाकारोंकी फीस फिल्म के बाकी बजट से काफी ज्यादा होती है। सलमान और शाहरुख जैसे सितारे एक फिल्म के लिए 100 से 200 करोड़ तक लेते हैं।

एक्टर और डायरेक्टर की फीस के बाद भी बड़े बजट की होती है जरूरत

किसी भी फिल्म के बजट का दूसरा हिस्सा बिलोव द लाइन कहलाता है। इसके लिए भी एक बड़े बजट का इंतजाम करना होता है। बिलो द लाइन में उन खर्चों के रखा जाता है जो बहुत बड़े नहीं लगते या जिनपर कम चर्चा होती है। अब मान लीजिए हीरो ने कितनी फीस ली इस पर खूब खबरें सुनने को मिलेंगी लेकिन हेयर स्टाइलिस्ट और कैमरा ऑपेरेटर पर खर्च के बारे में सुनने को मिलता है क्या?

वो खर्च जिनके बारे में बातें भले ही कम हो लेकिन बहुत जरुरी है। फिल्म में हीरो, हीरोइन, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के अलावा भी बड़ी टीम की जरूरत होती है। इस बड़ी टीम का बजट बिलो द लाइन बजट होता है।

बिलो द बजट में असिस्टेंट डायरेक्टर, आर्ट डायरेक्टर, कैमरा ऑपेरेटर, ग्राफिक आर्टिस्ट, साउंड इंजीनियर, टेक्नियकल डायरेक्टर जैसे बहुत से लोग काम करते हैं। ये सब फिल्म का अहम हिस्सा होते हैं। इन सभी की अच्छी-खासी फीस होती है। अच्छा फेमस हेयर स्टाइलिश एक दिन की फीस लाखों में लेते हैं। यही नहीं फिल्म एडिटर भी मोटी रकम लेते हैं।

विजुअल इफेक्ट्स ने बढ़ाया है बहुत बजट

पिछले कुछ सालों से फिल्मों में VFX का रोल बहुत इम्पोर्टेन्ट हो गया है। आजकल फिल्म में किसी स्टेंटमैन को पैसा कम ही दिया जाता है। इसकी वजह भी यही है कि विजुअल इफैक्ट्स के जरिए इस तरह के सीन दिखाए जाते हैं जो कुछ साल पहले इम्पॉसिबल थे।

हॉलीवुड की अवतार और लॉर्ड्स ऑफ रिंग्स में विजुअल इफेक्ट्स धमाल मचाया था. लोग एक-एक सीन पर दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। बाहुबली/RRR जैसी फिल्मों के बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा विजुअल इफेकट्स पर ही खर्च हुआ। हॉलीवुड की फिल्म अवतार और लॉर्ड्स ऑफ रिंग्स जैसी फिल्मों में 10 करोड़ डॉलर विजुअल इफेक्ट्स पर खर्च किए गए। आजकल जैसे-जैसे फिल्मों में विजुअल इफेक्ट्स का प्रभाव बढ़ रहा है, इसका खर्च भी बढ़ता जा रहा है।

इंस्योरेश जैसे और भी कई खर्च हैं

आजकल एक और बड़ा खर्च जो बजट का बहुत बड़ा हिस्सा होता है वो है बीमा। देश-विदेश में शूटिंग के दौरान किसी भी तरह का हादसा हो सकता है, इसलिए फिल्म के सदस्यों और कैमरे और तमाम मंहगी चीजों का बीमा कराया जाता है। ये सब फिल्म के बजट का चौथा हिस्सा कहा जाता है।

इसमें फिल्म के विज्ञापन पर होने वाले खर्च को भी जोड़ा जाता है। पिछले कुछ सालों से फिल्म के प्रमोशन पर बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च किया जाता है। इसके अलावा फिल्म के लिए फिल्म स्टूडियो को किराए पर लिया जाता है तो उसका खर्च भी बजट के इसी हिस्से में जोड़ा जाता है।

स्पाइडरमैन-2 से समझ सकते हैं फिल्म का बजट

स्पाइडरमैन-2 के बजट को कुछ इस तरह से बांटा गया है। स्पाइडरमैन के लिए स्टोरी राइट्स 20 मिलियन डॉलर (136 करोड़ रुपये लगभग) में खरीदे गए। फिल्म के स्क्रीनप्ले पर 10 मिलियन (69 करोड़ रूपये) डॉलर का खर्च आया। फिल्म के प्रोड्यूसरों को 15 मिलियन (104 करोड़ रुपये) जबकि निर्देशक सेम राइमी को 10 मिलियन डॉलर (69 करोड़ रूपये) की फीस दी गई।

फिल्म के मुख्य कलाकार टोबी मेगूरी को 17 मिलियन (105 करोड़ लगभग), क्रिस्टन डंस्ट को 7 मिलियन (52 करोड़) जबकि अल्फ्रेड मोलिना को 3 मिलियन डॉलर की फीस दी गई। दूसरे कलाकारों को 3 मिलियन दिए गए। प्रोड्क्शन में 45 मिलियन, विजजुअल इफेक्ट्स पर 65 मिलियन, संगीत पर 5 मिलियन (35 करोड़ रुपये), कंपोजर को 2 मिलियन डॉलर दिए गए। इस तरह से स्पाइडर मैन-2 का कुल बजट 202 मिलियन डॉलर हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *