Om Birla elected Lok Sabha Speaker: ओम बिरला ध्वनिमत से लोकसभा के स्पीकर चुन लिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका NDA के सांसदों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। उसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनिमत से उन्हें विजयी घोषित किया गया। बतादें कि संख्याबल को लेकर NDA का पलड़ा भारी है। लोकसभा में NDA के पास 293 सांसदों के साथ स्पष्ट बहुमत है। जबकि I.N.D.I.A ब्लॉक के पास सांसदों की संख्या 233 है। जबकि 16 अन्य सांसद हैं। दरअसल लोकसभा स्पीकर पद के लिए विपक्षी सांसदों ने के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा। लेकिन NDA में सांसदों की संख्या ज्यादा होने की वजह से ओम बिरला दूसरी बार स्पीकर चुन लिए गए। ऐसे में ओम बिरला दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले भाजपा नेता हो गए हैं। इसके पूर्व कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार स्पीकर रह चुके हैं।
ओम बिरला के लोकसभा के स्पीकर चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, हमें विश्वास है कि आने वाले पांच साल में हम सबका आप मार्गदर्शन करेंगे। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई दी। गांधी ने कहा कि, सरकार के पास नंबर हैं, लेकिन विपक्ष के लोग भी भारत की जनता की आवाज है। इसलिए जरूरी है कि विपक्ष की आवाज को भी सदन में उठाने की अनुमति दी जाए।