Oily Skin Face Scrub : गर्मियों के मौसम में तैलीय त्वचा की समस्या आम सी बात है। इस मौसम में त्वचा ज्यादा पसीना छोड़ती है। इस कारण स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा अधिक तरल पदार्थ का रिसाव करती है। यह चिपचिपा तैलीय पदार्थ त्वचा की खूबसूरती छीन लेता है। ऑयली त्वचा से चेहरा साँवला दिखने लगता है। यही नहीं, जब त्वचा में ज्यादा चिपचिपापन रहता है तो मुहाँसे होने का डर भी होता है। अगर आप भी गर्मियों में ऑयली स्किन से परेशान हैं तो अब आपकी ये चिंता दूर हो जाएगी। इस लेख में हम आपको चेहरे की चिपचिपाहट हटाकर फिर से आकर्षक बनाने के लिए घरेलु नुस्खे बताएंगे।
अब ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा
गर्मियों में ऑयली स्किन और पिम्पल्स की समस्या को दूर करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। मगर ये बाजार के उत्पाद कम असरदार होने के साथ काफी खर्च बढ़ाते हैं। आप घर पर ही आसानी से ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको फेस स्क्रब तैयार करना होगा। जी हां, आप घर पर ही ऐसे स्क्रब बना सकते हैं जो ऑयली स्किन की समस्या को दूर कर देंगे। अच्छी बात ये है कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं।
गर्मयों में क्यों जरूरी है फेस स्क्रब (Oily Skin Face Scrub)
स्किन स्पेशलिस्ट का कहना है कि गर्मियों में फेस स्क्रब जरूर करना चाहिए। फेस स्क्रब करने से त्वचा के पोर्स में छिपी गंदगी निकल जाती है और त्वचा ठीक से हवा का रिसाव करती है। ऑयली स्किन के लिए फेस स्क्रब करना काफी फसयदेमंद होता है। स्क्रब करने से त्वचा की शुष्क और मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। फिर त्वचा के पोर्स से तैलीय पदार्थ नहीं निकलता है।
घरेलू फेस स्क्रब (Oily Skin Face Scrub)
Also Read : Ginger Summer Side Effects : गर्मियों में अदरक खाने से बचें, सेहत पर पड़ता है दुष्प्रभाव
दही-कॉफी का फेस स्क्रब
त्वचा के लिए दही एक स्क्रब के तौर पर कम करता है। दही में त्वचा को मॉइस्चराइज करने के गुण होते हैं। जबकि कॉफी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। ऐसे में ऑयली स्किन के लिए दही और कॉफी को मिलाकर एक अच्छा फेस स्क्रब (Oily Skin Face Scrub) तैयार किया जा सकता है। इसके लिए दही में एक चम्मच कॉफी को मिक्स करें। अब उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर पानी से धो लें।
टोमेटो फेस स्क्रब
ऑयली त्वचा (Oily Skin Face Scrub) के लिए टमाटर काफी गुणकारी है। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है। ये त्वचा में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है। इससे त्वचा का ऑयल नियंत्रित हो जाता है। इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए टमाटर की कटी हुई एक स्लाइस लेनी है, जिसमें दानेदार चीनी मिलाकर चेहरे को स्क्रब करना है। यह ऑयल कंट्रोल के साथ चेहरे का ग्लो भी बढ़ाता है।
Also Read : What is Bird Flu : क्या दूध पीने से हो सकते हैं H5N2 बर्ड फ्लू के शिकार, जानिए
ब्राउन शुगर और नींबू फेस स्क्रब
नींबू एक ग्लोइंग एजेंट है, जो त्वचा की रंगत निखारने के लिए प्रयोग किया जाता है। नींबू में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। इसके साथ ही ये स्किन के ऑयल को कंट्रोल करता है। नींबू में ब्राउन शुगर मिलाकर चेहरे को स्क्रब करने से त्वचा का ऑयल निकल जाता है और डेड सेल्स भी निकल जाते हैं। इसके लिए ब्राउन शुगर को पीस लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदे मिला लें। अब इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं, फिर धो लें।