Indore News: इंदौर में एक पति-पत्नी के शव उनके ही घर से पुलिस ने बरामद किए। शवों से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना मिली और कार्रवाई करते हुए शव बरामद किए गए। परिवार के सदस्यों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और पुलिस से ही अनुरोध किया कि वे दोनों का अंतिम संस्कार करवा दें। पुलिस ने परिवार की सहमति के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।
Indore News in Hindi: इंदौर के लसुडिया क्षेत्र में एक वृद्ध दंपति के शव उनके घर में कई दिनों से पड़े मिले। दुखद बात यह है कि मृतक कन्हैयालाल और उनकी पत्नी स्मृति के कोई रिश्तेदार अंतिम संस्कार के लिए नहीं आए। पुलिस ने खुद दोनों का अंतिम संस्कार करवाया।
पहले पति की हुई मौत, पत्नी शव के पास ही रही
पुलिस जांच के अनुसार, कन्हैयालाल (लगभग 70 वर्ष) की मौत 10-12 दिन पहले प्राकृतिक कारणों से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण प्राकृतिक बताया गया है। उनकी पत्नी स्मृति (लगभग 65 वर्ष) की मौत करीब 4-5 दिन पहले हुई। अनुमान है कि पति की मौत के बाद स्मृति ने रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की होगी, लेकिन कोई नहीं आया। वह अकेले ही पति के शव के पास कमरे में रहीं।
कोई संतान नहीं, परिवार आजमगढ़ में
दंपति निःसंतान थे और लंबे समय से लसुडिया के इस मकान में अकेले रह रहे थे। उनका मूल निवास आजमगढ़, उत्तर प्रदेश है। पुलिस ने कन्हैयालाल के भाई से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने आने में असमर्थता जताई और कहा कि पुलिस ही दोनों का दाह-संस्कार करवा दे।
पड़ोसियों को भी शक नहीं हुआ, बदबू आने पर मिली सूचना
पड़ोसियों ने बताया कि स्मृति को पिछले कुछ दिनों से घर के बाहर देखा नहीं गया था। दूधवाले को भी उन्होंने दूध लेने से मना कर दिया था। घर का दरवाजा ज्यादातर बंद रहता था। गुरुवार सुबह घर से तेज बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव बरामद किए।
पुलिस ने जब्त किए मोबाइल, जांच जारी
पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं ताकि यह पता चल सके कि स्मृति ने अंतिम बार किससे बात की थी या किसी से मदद मांगी थी। शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में दोनों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
