MP News: सीएम ने कहा कि मोदी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है. इसलिए 10 साल से गरीब मजदूरों की जो मजदूरी की दर एक जैसी थी, हम उसको बढ़ा रहे हैं. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि पहले अकुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 1625 रुपए थी इसे अब 11450 करने की घोषणा करते हैं.
Announcements of CM Dr. Mohan, Dr Mohan Yadav Ne Kya Ghoshanayen Ki, MP CM Ki Ghoshanayen, E-Scooty Pr Dr. Mohan Ki Ghoshnayen, Sambal Yojana, Delivery Boy Ke Liye CM Mohan Ki Ghoshnayen: देश में लोकसभा चुनाव से पहले मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. ग्वालियर में आयोजित नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन ने घोषणाएं करते हुए प्रदेश के मजदूर वर्ग को बड़ी सौगात दी है. CM मोहन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हम हवाई जहाज के दौर में PM के संकल्प के तहत गरीब को नहीं भूल सकते हैं.
सीएम ने कहा कि मोदी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है. इसलिए 10 साल से गरीब मजदूरों की जो मजदूरी की दर एक जैसी थी, हम उसको बढ़ा रहे हैं. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि पहले अकुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 1625 रुपए थी इसे अब 11450 करने की घोषणा करते हैं. अर्धकुशल श्रमिक की 1764 थी इसे बढ़ाकर के 12446 की जाती है. खेती करने वाले मजदूर की मजदूरी 1396 रुपए थी, अब उनको 9160 की जाती है.
डिलीवरी बॉय को मिलेगी सरकारी सहायता
डॉ. मोहन (Dr. Mohan Yadav) ने अपनी घोषणाओं में कहा कि पेपर हॉकर्स, डिलीवरी कर्मी जैसी प्रायवेट कंपनियों के सामान को सप्लाय करने वाले जैसे सभी लोगों को अब संबल योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से मृत्यु या विकलांगता के दौरान दी जाने वाली 1 लाख की राशि भी अब 4 लाख की सहायता दी जाएगी। इस श्रेणी के सभी के सभी लोगों को संबल बन कर सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी।
ई-स्कूटी खरीदने पर सरकार करेगी 40 हजार रुपए की मदद
सीएम ने कहा कि मजदूरों को 50 प्रतिशत लागत पर ई-स्कूटर खरीदना है तो उसको भी 40 हजार तक निःशुल्क मदद की घोषणा की जाती है. आज लगभग संबल योजना के माध्यम से 678 करोड़ की राशि मजदूरों के खाते में डाली गई है. अलग-अलग विभागों के 31.62 करोड़ के 257 विकास कार्यों का लोकार्पण किया है. इसके साथ ही CM ने केंद्रीय नागरिक उड्ड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को धन्यवाद दिया। मंत्री सिंधिया ने कहा कि जल्द ही महाकाल की नगरी उज्जैन में नवीन एयरपोर्ट बनाया जाएगा।