MP Congress Second List: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

MP Congress Second List

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट के तीन विधानसभा सीटों में कैंडिटेट्स को नए प्रत्याशियों से रिप्लेस कर दिया है.

एमपी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को आई थी, जिसमें 144 उम्मीदवारों के नाम थे. अब दूसरी लिस्ट 19 अक्टूबर को जारी की गई है, जिसमे 88 उम्मीदवारों के नाम हैं. Congress की इस लिस्ट में जो सबसे चौकाने वाला नाम है वो है अभय मिश्रा, जिन्हे भारी विरोध के बाद भी कांग्रेस ने सेमरिया से टिकट दे दी है. अभय दो महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए थे. टिकट न मिलने से फिर कांग्रेस में लौटे और कांग्रेस ने उन्हें सेमरिया से अपना उम्मीदवार बना दिया।

MP Congress Second List: कांग्रेस ने तीन सीटों पर टिकट बदले हैं. दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोरे से शैलेन्द्र सिंह की जगह अरविंदी सिंह लोधी और गोटेगांव से शेखर चौधरी की जगह मौजूदा विधायक एनपी प्रजापति को टिकट दिया गया है. वहीं सिरमौर से रामगरीब वनवासी को मौका मिला है. रामगरीब हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इन्होने 2018 के विधानसभा चुनाव में BSP की टिकट से यहां से चुनाव लड़ा था और हार गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *