ICC World Cup 2023 में मोहम्मद शमी बने चर्चाओं का कारण! जानें क्या है वजह?

mohammad shami

हर बार क्रिकेट के महापर्व ICC World Cup में कोई न कोई नाम चर्चा में जरूर रहता है. इस सीजन भी इन नामों की फ़ेहरिस्त लम्बी है. कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कुछ नए खिलाड़ी भी इस फेहरिस्त में शामिल है. पर इस बार चर्चाओं की लिस्ट में मोहम्मद शमी सबसे आगे चल रहें हैं. आइए जानते हैं, क्या है इसका कारण?

ICC Cricket World Cup 2023 में पूरे इंडियन टीम का ही प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा है. चाहे वो बॉलिंग डिपार्टमेंट रहा हो या बैटिंग डिपार्टमेंट सबके प्रदर्शन की ताऱीफ क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा की जा रही है. मगर भारत के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहमाद शमी का नाम सबके जुबां पर छाया हुआ है. इसका कारण शमी की तेज़ गेंदबाज़ी रही है.

मोहम्मद शमी की वर्ल्ड कप परफॉरमेंस

ICC Cricket World Cup 2023 के शुरूआती कुछ मैचों में तो शमी को खेलने का मौक़ा ही नहीं मिला। मगर मोहम्मद शमी जब भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल हुए तो उनके धारदार तेज़ गेंदबाज़ी के सामने विरोधी खेमा हर बार नतमस्तक होते हुए दिखा। बात मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की करें तो इस सीजन में खेले गए तीन मैचों में 6.71 की एवरेज से उन्होंने 14 विकेट झटके हैं. आपको बता दें कि खेले गए इन तीन मैचों में से दो मैचों में शमी ने लगातार 5-5 विकेट लिए हैं.

ICC World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बने शमी

श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट झटकने के बाद मोहम्म्द शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. यह मुकाम उन्होंने जवागल श्रीनाथ और ज़हिर खान के रिकॉर्ड की बराबरी करके हासिल किया है. भारतीय पूर्व खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ और ज़हिर खान ने जहाँ वर्ल्डकप में 44-44 विकेट लिए हैं तो वहीं मोहम्मद शमी ने अब तक वर्ल्डकप में खेले गए 14 मैचों में 45 विकेट झटके हैं.

Also read: TEJAS फ़िल्म न देखने वालों को कंगना ने कहा एंटी नेशनल: लोग हुए नाराज

World Cup में सबसे ज्यादा बार 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

ICC World Cup 2023 में लगातार तीन बार 4 से अधिक विकेट लेने के बाद शमी सबसे ज्यादा बार 4 से ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में शामिल हो चूकें हैं. वैसे तो ये कारनामा शमी ने 2019 में भी करके दिखाया था. मगर इस बार उन्होंने मात्र तीन मैचों में ही यह कारनामा करके दिखाया है. जिसके कारण आज शमी चर्चा का विषय बनें हुए हैं. इस मामले में शमी से ऊपर दो और नाम शामिल है जिनमे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क भी नाम हैं.

वनडे वर्डकप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

मोहम्मद शमी ने ICC World Cup की एक पारी में 5 विकेट लेने का यह कारनामा तीसरी बार करके दिखाया है. जिससे कि उन्होंने मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अभी इस सीजन वर्ल्ड कप में और भी मैच खेले जाने है. जिनमे शमी द्वारा औरभी कीर्तिमान रचे जा सकते हैं. मगर अब यह समय के साथ ही पता चलेगा।

visit our youtube channel: https://youtu.be/ckQLdBeq9kQ?si=OD6SHIdufAb-dyhc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *