Mission Raniganj Movie Review: मिशन रानीगंज फिल्म रिव्यू

Mission Raniganj Film Review

Mission Raniganj Review In Hindi: मिशन रानीगंज को देखकर लगता है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी पुरानी फॉम में लौट रहे हैं.

कैसी है मिशन रानीगंज: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘Mission Raniganj’ रिलीज हो गई है. ये फिल्म रियल लाइफ हीरो ‘जसवंत सिंह गिल’ (Jaswant Singh Gill) की बायोग्राफी है जिसमे अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया है. 80 के दशक में पश्चिम बंगाल की एक कोल माईन के अंदर हुए धमाके से बाढ़ आ गई थी, 65 माईन वर्कर्स वहीं फंस गए थे और सभी ने उन्हें बच पाने की उम्मीद छोड़ दी थी. तब माईन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अपनी समझदारी और हिम्मत से काम लेते हुए रेस्क्यू मिशन चलाया और सभी फंसे हुए कर्मचारियों की जान बचा ली. इसके बाद से उन्हें Capsule Gill का टाइटल दिया गया.

अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज Capsule Gill के उस रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड फिल्म है. क्योंकि ये एक कमर्शियल फिल्म है इसी लिए मेकर्स ने हर चीज़ असली घटना के हिसाब से नहीं फिल्माई, मिशन रानीगंज को असल में हुई घटना के साथ थोड़ी-बहुत क्रिएटिव लिबर्टी का इस्तेमाल करते हुए फिल्माया गया है.

मिशन रानीगंज फिल्म रिव्यू

अगर आप बिग बजट, फर्जी एक्शन और फिजूल के गाने/आइटम सॉन्ग वाली फ़िल्में देख-देख कर पक गए हैं तो रानीगंज आपको थोड़ा अच्छा महसूस करा सकती है. ये ऐसी कहानी है जिसमे सभी को पता है कि इसका हीरो कौन है, वो क्या करने वाला है? मिशन रानीगंज कोई लीग से हटकर फिल्म नहीं है ये एक रूटीन पिक्चर है जो प्रेरणा देती है.

इस फिल्म में हीरो के दिल में दूसरों की जान की परवाह है. लेकिन उसे आभास हो जाता है कि समाज को दूसरों की जान से कोई फर्क नहीं पड़ता। पॉलिटिक्स में फंसे हुए नायक को समझ में आता है कि सिस्टम के लिए औरों की जान की कीमत कुछ भी नहीं है.

मिशन रानीगंज एक सेमि-थ्रिलर फिल्म है जिसमे आपको अपनी पलकें झपकने का भी मन नहीं करेगा। आपका दिमाग फिल्म पर केंद्रीय रहेगा। ये पूरी तरह थ्रिलर इस लिए नहीं है क्योंकि दर्शक को पता है कि फिल्म की एंडिंग कैसी होगी।

Mission Raniganj Public Review

मिशन रानीगंज देकने लायक है?

Is Mission Raniganj Worth Watching: पब्लिक को इस फिल्म की काफी तारीफ कर रही है. आप एक रियल लाइफ हीरो की कहानी देखने जा रहे हैं तो इस फिल्म में आपको मजा आएगा, ये आपको लोगों की ज़िन्दगियों की अहमियत के बारे में सीख देगी। लेकिन बतौर क्रिटिक इस फिल्म में आपको कई कमियां दिखाई देंगीं जैसे बाकी कैरेक्टर्स को ज्यादा इम्पोर्टेंस न देना, कहीं-कहीं VFX का नकली लगना, और कुछ एक्शन सीन जो रियल नहीं लगते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *