शराब के लिए पैसा न देने पर बदमाश ने भाजपा पार्षद को पीटा

indore news -

कालरा ने आरोप लगाया कि आरोपी अनुज उप्पल को भाजपा की कार्यालय मंत्री का सरक्षण है. रात में उप्पल की शिकायत की तो उसी ने पुलिस को फोन करके दबाव बनाने की कोशिश की थी. मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है. वे रखती हो तो पता नहीं। उप्पल आठ महीने पहले भी फोन पर मुझे गालियां दी थी.

इंदौर के वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा को 18 अप्रैल की रात बदमाशों ने पीट दिया। कालरा का कहना है कि बदमाश अनुज उप्पल उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था. उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद अनुज ने उनको पीट दिया। कालरा ने इस मामले में जूनी इंदौर पुलिस को अवैध वसूली और मारपीट की धाराओं में शिकायत की है.

जुनी इंदौर पुलिस के मुताबिक कालरा देर रात लगभग 12:10 बजे पड़ोसियों और साथियों के साथ घर के बाहर टहल रहे थे. तभी वहां अनुज उप्पल आया और कहने लगा कि आजकल बहुत पैसा कमा रहे हो. इसके बाद गालियां देने लगा. और मारपीट करने लगा. इसे लेकर सभी ने विरोध किया। तो अनुज ने दो हजार रुपए मांगे। मारपीट के दौरान कालरा के कान और चेहरे पर चोट आई है. कालरा इंदौर-4 की विधायक मालिनी गौड़ के करीबी माने जाते हैं.

जानकारी के अनुसार अनुज उप्पल से एक प्रॉपर्टी निर्माण मामले में पार्षद की रंजिश चल रही है. कालरा समर्थक एक व्यक्ति की बिल्डिंग से पेड़ काटने और अवैध तरीके से निर्माण करने को लेकर उप्पल ने आपत्ति ली थी. विवाद के पीछे यही मामला बताया जा रहा है.

इधर कालरा ने आरोप लगाया कि आरोपी अनुज उप्पल को भाजपा की कार्यालय मंत्री का सरक्षण है. रात में उप्पल की शिकायत की तो उसी ने पुलिस को फोन करके दबाव बनाने की कोशिश की थी. मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है. वे रखती हो तो पता नहीं। उप्पल आठ महीने पहले भी फोन पर मुझे गालियां दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *