MPPSC SET 2024 के आवेदन शुरू! जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से लेकर एग्जाम पैटर्न तक

MPPSC SET 2024: मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सुचना है. दरअसल, आयोग ने परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि की घोषणा कर दी है. जिसके तहत आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हो गए हैं. तो वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल तय की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो 27 मार्च से लेकर 22 अप्रैल, 2024 तक ओपन रहेगी। जबकि, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लेट फीस के साथ 21 से 30 अप्रैल तक करेक्शन करवा सकते हैं.

ऐसे में आइए अब जानते हैं कि परीक्षा के लिए आयोग ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या तय किया है.

MPPSC SET 2024 शैक्षणिक योग्यता

Education Qualification: शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन पास या पीजी फाइनल ईयर/पीजी थर्ड ईयर पास होना अनिवार्य है. वहीं, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पीजी डिग्री में न्यूनतम 55% अंक हासिल होना चाहिए जबकि, दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए 50% अंक जरूरी है।

MPPSC SET 2024 आयु सीमा

Age Limit: आयु सीमा के तौर पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Also Read: https://shabdsanchi.com/gujarat-police-recruitment-2024/

MPPSC SET 2024 आवेदन फीस

Application Fees: आवेदन फीस के तौर पर मप्र के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग को 250 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य श्रेणी और उन उम्मीदवारों के लिए जो राज्य के निवासी नहीं हैं उन्हें 500 रुपए आवदेन शुल्क का भुगतान करना होगा।

MPPSC SET 2024 चयन प्रक्रिया

Selection Process: मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Also Read: https://shabdsanchi.com/rites-recruitment-2024-notification/

मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 एग्जाम पैटर्न

Exam Pattern: एग्जाम पैटर्न की बात करें तो बता दें कि परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। जिसमें से पहला प्रश्नपत्र सामान्य शिक्षण का होगा, जिसमें दो-दो नंबर के 50 प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरा प्रश्नपत्र संबंधित विषय का होगा। इसमें भी दो-दो नंबर के 100 प्रश्न होंगे यानी परीक्षा 300 अंकों की होगी।

How to apply for MPPSC SET 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • वहां जाकर व्हाट्स न्यू लिंक मिलेगा। यहाँ जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • भर्ती के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेज सबमिट करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *