Mandap Sanskratik shiksha Kala Kendra : 28 अक्टूबर को नाटक कोर्टमार्शल का बालाघाट में होगा मंचन – शहर की प्रतिष्ठित नाट्य संस्था मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र रीवा जो कई वर्षों से रीवा के रंग प्रेमियों को नए नए नाटकों का रसास्वादन कराते आए हैं, नाटक का लेखन प्रसिद्ध लेखक स्वदेश दीपक द्वारा किया गया है तथा निर्देशन की कमान बालकृष्ण मिश्रा द्वारा संभाली गई है जो की मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से नाट्य विधा में प्रशिक्षित हैं और वर्तमान में ए के एस विश्वविद्यालय सतना में नाट्य कला संकाय प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं , कोर्ट मार्शल नाटक में भारतीय तर्कशास्त्र के सिद्धांतों को लेखक ने आधार बनाया हैं नाटक में दिखाया गया है कि भारतीय समाज में व्याप्त व्यवस्था में जाति और सामंती मानसिकता का प्रभाव है जिसका प्रभाव सैन्य न्यायिक प्रक्रिया पर पड़ता है।
नाटक में सवार रामचरण हत्या के मामले में न्यायिक प्रक्रिया के बारे में
नाटक में सवार रामचरण हत्या के मामले में न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित होती है क्योंकि रामचरण एक निम्न जाति से आता है और आरोपी एक उच्च जाति से आता है। नाटक में दिखाया गया है कि सैन्य व्यवस्था में जाति और सामंती मानसिकता का प्रभाव न्यायिक प्रक्रिया पर पड़ता है, जिससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह प्रभाव अन्य सामाजिक व्यवस्थाओं में भी हो सकता है। नाटक के परिणामों से यह स्पष्ट होता है कि जाति और सामंती मानसिकता का प्रभाव न्यायिक प्रक्रिया पर पड़ने से न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन होता है, जिससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह प्रभाव न्यायिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कम करता है तर्क के आधार पर हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि सैन्य व्यवस्था में जाति और सामंती मानसिकता का प्रभाव न्यायिक प्रक्रिया पर पड़ता है, जो न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है। नाटक की प्रस्तुति मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र रीवा के द्वारा की जा रही है नाटक में मंच पर कुल पंद्रह कलाकार एवं मंच परे पांच कलाकार सहभागिता कर रहे हैं, अभिनेता अपने अभिनय से दर्शको तक नाटक की कथा वस्तु को पहुंचाने की कोशिश करेंगे ।
नाटक में मंच पर- कलाकारों के नाम
कर्नल सूरत सिंह – विनोद कुमार मिश्र ,मेजर पुरी – राजमणि तिवारी ,रामचंदर – बादल नट ,कैप्टन विकाश राय – विपुल सिंह ,सलाहकार जज – शिवानी मिश्रा बलवान सिंह – अमितेश सेन,डॉ. गुप्त – रत्नेश गोस्वामी ,कर्नल रावत – हर्षवर्धन सिंह ,बी. डी. कपूर – सूर्यांश सिंह,गार्ड 1- अरुणोदय सिंह,गार्ड 2- आशीष दाहिया ,मेस वेटर – रीतेश नामदेव /सागर मिश्र। मंच परे – लेखक – स्वदेश दीपक ,संगीत संयोजन- बालकृष्ण मिश्र ,संगीत संचालन- उदित सिंह ,वस्त्र विन्यास – विनोद कुमार मिश्र ,सहायक – तनुष्का शर्मा , अमन नामदेव ,रूप सज्जा- कु. सुधीर सिंह, विपुल सिंह,सहायक – बादल नट, रत्नेश गोस्वामी ,प्रॉपर्टी – कु. सुधीर सिंह ,सहायक – आकृति विश्वकर्मा ,प्रकाश परिकल्पना – बालकृष्ण मिश्र ,मंच सामग्री /सहायक निर्देशक- आशीष दाहिया, अमोल सिंह ,मंच परिकल्पना – बालकृष्ण मिश्र ,मंच निर्माण – राजमणि तिवारी सहायक – सूर्यांश सिंह, राजवीर तिवारी, रीतेश नामदेव , सागर मिश्र ,मंच व्यवस्थापक – आशीष दाहिया, अमन नामदेव ,प्रस्तुति नियंत्रण – राजमणि तिवारी (भोला भाई),परिकल्पना एवं निर्देशन – बालकृष्ण मिश्र। प्रचारप्रसार – विपुल सिंह, राजमणि तिवारी, कु. सुधीर सिंह, रत्नेश गोस्वामी, सागर मिश्र ,प्रस्तुति – मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र रीवा (मध्यप्रदेश) की होगी ।
