MALLIKARJUN KHARGE:  पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर कही ‘मन की बात’

उन्होंने (MALLIKARJUN KHARGE) कहा, ‘हमें चुनावी रणनीति में भी सुधार करना होगा, माहौल जीत की गारंटी नहीं देता,,,,

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की शुक्रवार को दिल्ली में बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (MALLIKARJUN KHARGE) ने कहा- चुनाव नतीजों से निराश नहीं होना चाहिए। पार्टी को मजबूत करने के लिए ऊपर से नीचे तक बदलाव की जरूरत है।

माहौल जीत की गारंटी नहीं देता

उन्होंने (MALLIKARJUN KHARGE) कहा, ‘हमें चुनावी रणनीति में भी सुधार करना होगा, माहौल जीत की गारंटी नहीं देता। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा, ‘ईवीएम ने चुनाव प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है, चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए।’ खड़गे ने कहा कि कोई भी आंकड़ा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को सही नहीं ठहरा सकता। लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, विधानसभा नतीजे देखकर चुनावी पंडित भी असमंजस में हैं।

MALLIKARJUN KHARGE ने कही मन की बात

खड़गे ने कहा- राज्य चुनाव में उम्मीद से कम प्रदर्शन हमारे लिए चुनौती है। पार्टी नेताओं में एकजुटता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से हमें चुनाव में नुकसान हो रहा है। इस पर सख्त अनुशासन की जरूरत है। पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर से लेकर एआईसीसी तक बदलाव लाना होगा। बैठक में खड़गे ने कहा- चुनावी माहौल हमारे पक्ष में होना जीत की गारंटी नहीं है। समयबद्ध रणनीति बनाकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। विधानसभा चुनाव की तैयारी एक साल पहले करनी होगी। मतदाता सूची की जांच करानी होगी।

EVM को लेकर क्या बोले MALLIKARJUN KHARGE

खड़गे ने कहा- महाराष्ट्र में अंकगणित के नतीजों को कोई सही नहीं ठहरा सकता। एमवीए लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद चुनावी पंडित असमंजस में हैं। हमें अपनी चुनावी रणनीति में सुधार करना होगा। दुष्प्रचार और दुष्प्रचार का मुकाबला करने के तरीके विकसित करने होंगे। कांग्रेस ने शुक्रवार को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर व्यक्तिगत सुनवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- CHAMPIONS TROPHY 2025: पाकिस्तान को भारत की सीधे तौर पर न, अब बाकी आखिरी ऑप्शन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *