EKNATH SHINDE: मुख्यमंत्री की शपथ से पहले शिंदे की नाराजगी हुई जगजाहिर!

सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (EKNATH SHINDE) अचानक सतारा चले गये, मुंबई में होने वाली महागठबंधन की अहम बैठक टल गई है,,,,

महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना मुख्यमंत्री पद के बदले गृह और वित्त मंत्रालय की मांग कर रही है। इसलिए शुक्रवार को मुंबई में होने वाली महागठबंधन (बीजेपी+शिवसेना शिंदे गुट+एनसीपी अजित पवार) की अहम बैठक टाल दी गई। सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (EKNATH SHINDE) अचानक सतारा चले गये हैं।

बैठक 1 दिसंबर को होने की संभावना

अब महायुति की बैठक रविवार 1 दिसंबर को होने की संभावना है। रविवार सुबह तक बीजेपी के 2 पर्यवेक्षक दिल्ली से मुंबई आएंगे। उनकी मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसमें 2 पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। बीजेपी मराठा चेहरे पर भी विचार कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

EKNATH SHINDE जल्द लेंगे फैसला

शिंदे (EKNATH SHINDE) के गांव दौरे पर शिव सेना नेता संजय शिरसाट ने कहा- शिंदे को जब भी कोई बड़ा फैसला लेना होता है तो वह अपने पैतृक गांव जाते हैं। कल शाम तक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इससे पहले शिरसाट ने कहा था कि अगर शिंदे (EKNATH SHINDE) डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे तो पार्टी की ओर से कोई और चेहरा इस पद को संभालेगा।

शिंदे ने शाह से अकेले में मुलाकात की

मुझे नहीं लगता कि वह डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करेंगे। गुरुवार रात दिल्ली में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ करीब ढाई घंटे तक बैठक की। शिंदे ने शाह से आधे घंटे तक अकेले में मुलाकात की है। सूत्रों ने बताया कि आलाकमान ने शिंदे को डिप्टी सीएम या केंद्र में मंत्री पद का ऑफर दिया है। अगर शिंदे केंद्रीय मंत्री बनने का फैसला करते हैं तो उनके समूह से किसी अन्य नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़े- PRIYANKA GANDHI: संसद में गांधी परिवार के अब तीनों सदस्य!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *