जानिए क्या है COP33, जिसका आयोजन 2028 में PM Modi करवाना चाहते हैं

United Nations Climate Change Conference 28 Dubai: 1 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मलेन (United Nations Climate Change Conference) भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि, “आज मैं इस मंच से COP33 को भारत में होस्ट करने का प्रस्ताव रखता हूं.” साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘भारत ने अपनी जी 20 अध्यक्षता में वैन अर्थ, वैन फॅमिली,वैन फ्यूचर की भावना के साथ क्लाइमेट के विषय को निरंतर महत्व दिया है. सस्टेनेबल भविष्य के लिए हमने मिलकर ग्रीन डेवलपमेंट पैक्ट पर सहमति बनी है.’

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत द्वारा पर्यावरण से सम्बंधित प्रयासों का भी उल्लेख किया है। उन्होंने दुबई में आयोजित COP28 में कहा कि, “भारत ने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच बेहतरीन संतुलन बनाकर दुनिया के सामने विकास का एक मॉडल पेश किया है.”

पीएम मोदी ने ‘ग्रीन क्रेडिट’ पहल की शुरुआत की

PM Modi launches ‘Green Credit’ initiative: प्रधानमंत्री ने COP28 में सम्बोधन करते हुए कहा कि, ‘भारत में दुनिया की 17 फीसदी आबादी रहती है, इसके बावजूद वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में इसका योगदान 4 फीसदी से कम है. भारत दुनिया की उन कुछ अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो NDC लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर है. भारत ने निर्धारित समय सीमा से 11 साल पहले अपने उत्सर्जन तीव्रता लक्ष्य हासिल कर लिए हैं.’ साथ ही उन्होंने लोगों की भागीदारी के माध्यम से ‘कार्बन सिंक’ बनाने पर केंद्रित ‘ग्रीन क्रेडिट’ पहल की शुरुआत की है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के संबंध में कहा कि, ‘भारत दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है, जो तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपने निर्धारित योगदान या राष्ट्रीय योजनाओं को हासिल करने की राह पर है. दुनिया भर में ऊर्जा परिवर्तन ‘‘न्यायसंगत और समावेशी’’ होना चाहिए.’

आरंभिक पूर्ण सत्र में शामिल होने वाले पहले नेता बने नरेंद्र मोदी

Narendra Modi becomes the first leader to attend the inaugural plenary session: COP28 की उल्लेखनीय बात यह है कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे नेता है जो सीओपी28 (COP28) के अध्यक्ष सुल्तान अल जाबेर और संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के अध्यक्ष साइमन स्टिल के साथ आरंभिक पूर्ण सत्र में शामिल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *