Asia Cup 30 अगस्त से शुरू होने वाला है, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही Indian Team Squad का हिस्सा रहे KL Rahul एक-दो मैच नहीं खेल पाएंगे
KL Rahul Out From Asia Cup: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार प्लेयर KL Rahul, Asia Cup के शुरुआती दो मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गौरतलब है कि केएल राहुल मई 2023 से ही क्रिकेट से दूर हैं, एशिया कप में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन केएल राहुल एशिया कप की शुरआत से टीम की तरफ से नहीं खेल पाएंगे।
30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान उन्होंने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा-
”केएल राहुल पहले से काफी बेहतर हैं, लेकिन अभी वह पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. वो पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे. श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं. बस उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं, लेकिन मुझे लगता है कि एशिया कप में वह कमी भी पूरी हो जाएगी.
Asia Cup India Vs Pakistan Match
एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान का पहला मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। India और Pakistan दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं तो अगर दोनों टीम टॉप 2 में अपनी पोजीशन बना लेती हैं तो दोनों के बीच Super 4 मैच खेला जाएगा जो 10 सितंबर को कोलंबो में होगा। अगर सुपर 4 के बाद भी दोनों टीमें टॉप में रहती हैं तो दोनों के बीच फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलम्बों में ही होगा।
Asia Cup Team India Squad
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव