Karnataka Bandh March 22 | KSRTC ने कर्नाटक बंद का किया ऐलान, जानें क्या रहेगा बंद-क्या चालू?

Karnataka Bandh March 22 News In Hindi, Karnataka Bandh March 22 Reason In Hindi

Karnataka Bandh March 22 News In Hindi, Karnataka Bandh March 22 Reason In Hindi | बेंगलुरु से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। आपको बता दें की बेलगावी में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (Karnataka State Road Transport Corporation) के बस कंडक्टर पर कथित हमले के विरोध में कई कन्नड़ समर्थक संगठनों ने शनिवार, 22 मार्च को कर्नाटक बंद की घोषणा की है।

Karnataka Bandh March 22: इसलिए किया गया बंद का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारसुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे का बंद कन्नड़ ओक्कूटा नामक विभिन्न प्रो कन्नड़ समूहों के गठबंधन द्वारा बुलाया गया है। बताया गया की कथित तौर पर मराठी समर्थक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा किए गए इस हमले ने कन्नड़ कार्यकर्ताओं में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है, जिसके कारण सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Chitra Tripathi Divorce: मशहूर टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी और उनके पति अतुल अग्रवाल के बीच हुआ तलाक!

Karnataka Bandh March 22: MIS को बैन करने की मांग

कर्नाटक बंद के आयोजकों ने राज्य सरकार से मराठी समर्थक समूहों, खास तौर पर महाराष्ट्र एकीकरण समिति (Maharashtra Integration Committee) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने हिंसा भड़काने और क्षेत्रीय सौहार्द को बिगाड़ने के आरोपी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Karnataka Bandh March 22: बढ़ाई जा रही सुरक्षा

प्रो कन्नड़ समूहों के आंदोलन के चलते चूंकि बेलगावी और अन्य सीमावर्ती जिलों में तनाव अभी भी बना हुआ है, इसलिए अधिकारियों से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की उम्मीद है। यात्रियों और व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे इसी के अनुसार योजना बनाएं।

Parth Singh Suicide Case Rewa: रीवा के वरिष्ठ अधिवक्ता धनश्याम सिंह के पोते ने खुद को मारी गोली

यह न्यूज़ अपडेट की जा रही है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *