Kanpur Explosion CCTV Footage : स्कूटी में नहीं, दुकान में रखें अवैध पटाखों में हुआ था ब्लास्ट, 5 पुलिसकर्मी व CO सस्पेंड

Kanpur Explosion CCTV Footage : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार शाम हुए स्कूटी में धमाके के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। CCTV फुटेज आने के बाद साफ हो गया है कि धमाका स्कूटी से नहीं, बल्कि दुकान के अंदर रखे अवैध पटाखों के कारण हुआ था। जबकि कानपुर पुलिस ने स्कूटी में ब्लास्ट बताकर कार्रवाई की थी। पहले माना जा रहा था कि दो स्कूटी में विस्फोट हुआ है, लेकिन जांच में पता चला कि दुकान में एक क्विंटल से ज्यादा अवैध पटाखे रखे थे। इस मामले खुद सीएम योगी ने जाँच की रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद सर्किल ऑफिसर समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। 

स्कूटी में नहीं दुकान में हुआ था ब्लास्ट 

कानपुर में स्कूटी ब्लास्ट मामले में जो जाँच रिपोर्ट सामने आई है, उसमें धमाके का कारण स्कूटी नहीं बल्कि सामने दुकान में रखें अवैध पटाखा है। पटाखों में ब्लास्ट होने से स्कूटी ब्लास्ट हुई। इस लापरवाही से इलाके में हड़कंप मच गया और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को पकड़ लिया है और 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही सर्किल ऑफिसर को भी हटा दिया गया है।

अवैध पटाखों के कारण हुआ धमाका- पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि धमाका बहुत जोरदार था। आसपास के लोग भी घायल हो गए। जांच में पता चला कि दुकान के सामने रखे बॉक्स में अचानक धमाका हुआ। यह धमाका अवैध पटाखों के कारण हुआ। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बाकी लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं। इस घटना के बाद लोग डर गए और भाग गए।

चश्मदीद ने क्या कहा? 

घटना की चश्मदीद जान्हवी सोनकर ने बताया कि धमाका बहुत जोरदार था। वह अपनी बहन के साथ दुकान के पास खड़ी थीं, तभी धमाका हो गया। वह घायल हो गईं; उनके हाथ, पैर और कान जल गए हैं। जान्हवी ने कहा कि एकदम से अंधेराछा गया और हम डर के सामान छोड़कर भाग गए। उनकी बहन भी घायल हुई हैं। जान्हवी की मां अंजू सोनकर ने कहा कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है, यह पता लगाया जाए।

पटाखों के दो गोदाम बंद कराये गए 

इस मामले में अब पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अवैध पटाखों के दो गोदाम बंद कर दिए गए हैं और 18 दुकानें जांच के दायरे में हैं। जांच हो रही है कि पटाखों का कारोबार किसके पास था और किसने संरक्षण दिया। पुलिस ने कहा कि यह सब अवैध पटाखों की वजह से हुआ है। भविष्य में सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। इस घटना से कानपुर के लोगों को भी आगाह किया गया है कि अवैध पटाखों से खतरा रहता है।

यह भी पढ़े : Mamta Banerjee on Amit Shah : अमित शाह देंगे पीएम मोदी को धोखा?, ममता बनर्जी ने गृहमंत्री को कहा मीर जाफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *