IRCTC Down: भारतीय रेलवे कैटगरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ( IRCTC ) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लिकेशन गुरूवार सुबह अचानक ठप पड़ गए . कई पैसेंजर इस वेबसाइट के एक्सेल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पैसेंजर्स ने इस समस्या की जानकारी शेयर की . हालांकि इस आउटेज को लेकर IRCTC की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है .
यह भी पढ़े :Delhi News: दिल्ली में रेल भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग
भारतीय रेलवे कैटगरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार की सुबह अचानक ठप पड़ गए. कई पैसेंजर्स इस वेबसाइट का एक्सेल नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से वे खुद के लिए टिकट बुकिंग आदि नहीं कर पा रहे हैं. उन पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस आउटेज की जानकारी शेयर की. हालांकि इस आउटेज को लेकर IRCTC की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है.
IRCTC ऐप्लिकेशन काम नहीं कर रहा है ,मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर बहुत से पैसेंजर्स टिकट बुकिंग, ट्रेन स्टेट्स और PNR आदि चेक करते हैं. ऐसे में इस ऐप के काम ना करने की वजह से भारतीय रेलवे के पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर छाया ट्रेंड
आपको बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहुत से लोगों ने IRCTC का नाम लेते हुए पोस्ट किया है और इस आउटेज की जानकारी दी है .कई लोगों ने केंद्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑफिशियल X अकाउंट को टैग करते हुए पोस्ट लिखे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर IRCTC टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।