Inside Story Of Pulwama Attack: पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

Inside Story Of Pulwama Attack

Inside Story Of Pulwama Attack, Jaish-E-Mohammad, Pulwama News In Hindi: गुरुवार, 14 जनवरी 2019, दोपहर के करीब तीन बज रहे थे. CRPF की 78 गाड़ियां पुलवामा के अवंतीपुरा के लातु मोड़ से एक साथ गुजर रहीं थी कि अचानक एक मारुती इको कार जवानों के एक गाड़ी से आकर टकरा गई. विस्फोट इतना भीषण हुआ कि लगभग 4 कोस तक की धरती RDX के धमाके से काँप उठी. धमाके के बाद एक बार फिर कुछ कलमों से निकली स्याहि ने लिखा था, “ना भूतो, ना भविष्यति” 

Also read: Shabd Sanchi Special: श्रीनिवास तिवारी की 6वीं पुण्य तिथि | Shriniwas Tiwari 6th Death Anniversary

पुलवामा में हुए हमले से सब स्तब्ध थे। सबको बस ये जानना था कि जो भी हुआ कैसे हुआ? आखिर इसके पीछे कौन था? और इससे पकिस्तान का क्या वास्ता है? सरकार द्वारा आतंकी हमले की जांच भी हुई. इन्वेस्टीगेशन में बड़े-बड़े अधिकारियों को लगाया गया. NIA भी आई. पर हमले की तस्वीर आज तक साफ़ नहीं हो पाई! मन में बहुत से सवाल आते हैं! कुछ सवाल प्रश्न चिन्ह के साथ ही मन में दब जाते हैं तो कुछ के जवाब मिलने पर उनपर विश्वाश कर पाना नामुमकिन सा लगता है! 

बहरहाल, पुलवामा हमले की पूरी कहानी (Inside Story Of Pulwama Attack) जानने के लिए आप हमारे इस वीडियो को देख सकते हैं- पुलवामा हमले की इनसाइड स्टोरी

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *