Sleeper Vande Bharat पर क्या है अपडेट? रेल मंत्री वैष्णव ने बता दिया डिटेल

Vande Bharat Sleeper Train latest Update: वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर ट्रेन का इंतजार इस वक्त हर किसी को है. गौरतलब है की रेलवे ने दावा किया है कि यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन देश में रेल कनेक्टिविटी को और बदल देगी. इसे BEML द्वारा ICF तकनीक से बनाई गई, यह नए ज़माने की ट्रेन ओवरनाइट जर्नी को यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक बना देगी.

सबसे बड़ा सवाल?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन कब चलेगी? जी हां इस बीच रेलमंत्री ने गुजरात के भावनगर में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर में आ जाएगी.

बुनियादी ढांचे में बदलाव

भारतीय रेलवे के मंत्री वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत और आगामी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जैसी ट्रेनें देश के रेल ढांचे को बदलने में अहम भूमिका निभाएंगी. इससे पहले दिन में अश्विनी वैष्णव ने 3 नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. इसमें भावनगर टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, रीवा- पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर को रायपुर से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन शामिल है.

इंडियन रेलवे बोर्ड लेगा आखिरी निर्णय

Vande Bharat Sleeper Train Route: अगर इसके रूट की बात करें तो यह अभी तक तय नहीं है. हालांकि अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे, जिन्हें तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा.

ट्रेन में क्या है खासियत

गौरतलब है कि, इस हाईटेक ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी सेकंड क्लास और एसी थर्ड क्लास होंगे. साथ ही ट्रेन की कुल क्षमता 1,128 यात्रियों की है. अब यदि ट्रेन के रफ्तार की बात करें तो अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी.

इन सुविधाओं से होगी लेस

Vande Bharat Sleeper Train specifications: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की विशेषताओं की बात करें तो कई विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है, ट्रेन में USB चार्जिंग पोर्ट से लेकर CCTV कैमरा, रीडिंग लाइट्स, इंटरनल डिस्प्ले पैनल, मॉड्यूलर पैंट्री जैसी सुविधाएं मिलेगी.

सुविधाओं और सुरक्षा का अनोखा मेल

ट्रेन में कई नई सुविधाएं होंगी. जैसे सेंसर एक्‍ट‍िव इंटरकनेक्टिंग दरवाजे. टच-फ्री बायो-वैक्यूम टॉयलेट और टॉक-बैक यूनिट लगाई गई हैं. फर्स्ट क्लास कूपों में अपर बर्थ तक आसानी से पहुंचने के लिए सीढ़ियां और फ्लाइट-स्टाइल अटेंडेंट बटन होंगे. इतना ही नहीं ट्रेन हादसों से बचाने के लिए टक्‍कर रोधी प्रणाली कवच और एंटी-क्लाइम्बिंग टेक्‍नोलॉजी भी लगाई गई है. यह हादसे की स्‍थ‍िति में कोच को एक दूसरे के ऊपर चढ़ने नहीं देती. इससे जोखिम काफी कम हो जाता है.

ट्रेन में होगा आरामदायक सफर

अभी तक वंदे भारत ट्रेन में सिर्फ बैठने वाली सीट ही थीं लेकिन अब वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन के आने से यात्रियों को ओवर नाइट यात्रा में भी कोई दिक्कत नहीं होगी जी हां अब रात्रि हो या दिन दोनों सफर के लिए वंदे भारत ट्रेन आराम दायक होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *