Vaishno Devi जाने वाली Vande Bharat Train के समय और स्टॉपेज बदले!

Indian Railway News: इंडियन रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के समय और ठहराव में बदलाव किया है. गौरतलब है कि, इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उत्तरी रेलवे (Northern Railway) की ओर से इसे ऑपरेट किया जाता है. ट्रेन नंबर 26401/26402 Katra-Srinagar-Katra Vande Bharat Express 191 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसके लिए 2 घंटे 58 मिनट का समय लगता है.

जानिए आखिर क्या हुए हैं बदलाव

आगामी 29 अक्टूबर बुधवार 2025 से यह ट्रेन रियासी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 2 मिनट के लिए रुकेगी, जो पहले केवल बानिहाल स्टेशन पर रुकती थी. उत्तरी रेलवे की ओर से बताया गया कि रियासी जिले में बढ़ती यात्री मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वैष्णो देवी मंदिर और विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज के निकट होने के कारण यह नया ठहराव जोड़ा गया है.

Katra-Srinagar-Katra Vande Bharat Train New Timing and Stoppage

गाड़ी संख्या 26401 कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8:10 बजे कटरा से रवाना होती है और 11:08 बजे श्रीनगर पहुंचती है. वापसी में गाड़ी संख्या 26402 श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:00 बजे श्रीनगर से चलती है और शाम 4:58 बजे कटरा पहुंचती है. ताजा बदलाव यात्रियों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. सोशल मीडिया पर भी रियासी में स्टॉपेज देने की मांग उठाई जा रही है, जिसे अब पूरा कर दिया गया है.

यात्रियों को मिलेगा फायदा

रेलवे के इस निर्णय से रियासी स्टेशन और उसके आसपास से आने जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. आपको बता दें की इसकी मांग सोशल मीडिया के जरिए काफी समय से चल रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए रियासी स्टेशन पर ठहराव किया गया है. अब यह वंदे भारत ट्रेन दोनों दिशाओं में 2 मिनट के लिए रुकेगी, जो पहले केवल बानिहाल स्टेशन पर रुकती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *