Indian Railway Cancelled Trains News: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, जी हाँ कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक बिहार से खुलने और गुजरने वाली 48 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इनमें 24 ट्रेनें एक दिसंबर से एक मार्च 2026 तक नहीं चलेंगी. वहीं एक दिसंबर से तीन मार्च के बीच 24 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है.
ईस्टर्न रेलवे के PRO ने दी जानकारी
गौरतलब है कि, पूर्व मध्य रेल के PRO सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 12177 हावड़ा-मथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन, जबकि 12178 मथुरा जंक्शन-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.
बिहार से गुजरने वाली इन ट्रेनों का हाल
इसके अलावा बिहार से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें विभिन्न तारीख में रद्द रहेगी. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी तक हर सोमवार और गुरुवार को और 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक मंगलवार व शुक्रवार को कैंसल रहेगी. इसी तरह 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक हर मंगल, गुरुवार और शनिवार को और 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक बुध, शुक्र एवं रविवार को नहीं चलेगी.
हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस- 13019 सात दिसंबर से 22 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को और काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को नहीं चलेगी. कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस-12317 सात दिसंबर से 22 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को, 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस नौ दिसंबर से 24 फरवरी तक हर मंगलवार को रद्द रहेगी.
वहीं, 15033 पाटलिपुत्र-लखनऊ और 15034 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक दिसंबर से 11 फरवरी तक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तथा 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर और 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक दिसंबर से एक फरवरी तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी.
गाड़ी संख्या 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को और 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक बुधवार को
गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रविवार और बुधवार, 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक मंगलवार और शुक्रवार को
गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक बुधवार और शनिवार और 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक शुक्र और सोमवार को
ट्रेन नंबर 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक मंगलवार को और 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक बुधवार को
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक शनिवार को और 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस नौ दिसंबर से 03 मार्च तक मंगलवार को
गाड़ी संख्या 14112 प्रयागराज जंक्शन मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 14111 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 25 फरवरी, 2026 तक
गाड़ी संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी और 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस सात दिसंबर से एक मार्च तक
गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी और 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी और 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक
गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च और 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस दो दिसंबर से तीन मार्च तक
गाड़ी नंबर 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी और 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 27 फरवरी तक
