India / Australia World Cup Final 2023: 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होने वाला है. इस रोमांचक मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भेजा गया न्योता
इतना ही नहीं इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री Anthony Albanese और डिप्टी पीएम Richard Marles को भी न्योता भेजा गया है. उम्मीद है कि इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया के पीएम और डिप्टी पीएम भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखेंगे, अभी दोनों के कन्फर्मेशन का इन्तजार किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार फाइनल खेलेगी। जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला होगा।
मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था
फ़िलहाल पीएम मोदी का गुजरात दौरा तय किया जा रहा है. सुरक्षा के चाक-चौबंद के इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री 19 नवंबर को दोपहर के बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे। मैच देखने के बाद पीएम गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। यहां अगले दिन 20 नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री राजस्थान के चुनावी दौरे पर रवाना होंगे।
दोनों टीम पहुंच चुकी हैं फाइनल में
बता दें कि 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने विपक्षी टीम को 70 रनों से धूल चटाकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था. इसके अलावा 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 213 रनो का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 7 विकेट गंवाकर 47.2 ओवर में ही यह मैच जीत लिया था. हालांकि उसे यह मैच जीतने में पसीना आ गया था. क्योंकि अफ्रीका ने 174 रनों पर ही उसके 6 विकेट चटका दिए थे.
बीस साल बाद दोनों टीम फ़ाइनल में
यह मैच इसलिए भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद एक बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकबला खेला गया था. यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम की कमान सौरभ गांगुली और ऑस्ट्रेलिया की कमान रिकी पोंटिंग संभाल रहे थे. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.