India GDP Growth December Quarter: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा BSE Sensex

India GDP Growth December Quarter

India GDP Growth December Quarter News: 1 मार्च शुक्रवार को स्टॉक मार्केट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान BSE Sensex दिन में कारोबार के दौरान ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

शुक्रवार को सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा का उछाल देखा गया और दोपहर 12 बजे तक इसने 73,574.02 अंक की नई ऊंचाई को छू लिया. सेंसेक्स में इस तेजी की एक बड़ी वजह देश की GDP Growth के वो बेहतर आंकड़े हैं। यह आकड़े सरकार ने गुरुवार को ही जारी किए।

यह भी पढ़े: Lakhpati Didi Scheme: क्या है लखपति दीदी योजना

बता दें कि सेंसेक्स गुरुवार को 72,500 अंक पर बंद हुआ था और शुक्रवार को 72,606.31 अंक पर बढ़त के रुख के साथ खुला. केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार शाम में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े पेश किए. इस दौरान देश की GDP Growth 8.4 प्रतिशत रही है. जबकि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में इसके 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

अक्टूबर-दिसंबर में देश की GDP Growth डबल हुई है, क्योंकि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.3 प्रतिशत थी. इसी तरह 7.6 प्रतिशत की ग्रोथ रेट का अनुमान दुनिया के बाकी देशों की तुलना में काफी अधिक है, इस वजह से भी भारतीय शेयर बाजार पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

यह भी पढ़े: बैंको में जमा 42270 करोड़, कोई दावा करने वाला नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *