Team India Squad World Cup 2023: BCCI ने ICC World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वाड का एलान कर दिया है.
World Cup 2023 Indian Team Squad: अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू हो रहे ICC Men’s ODI World Cup 2023 के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड का एलान कर दिया है. एशिया कप देखने के लिए श्रीलंका गई BCCI की सिलेक्शन कमेटी के चीफ अजित अगरकर ने कैंडी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में Team India Squad का एलान किया इस दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे.
भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. World Cup 2023 में इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक मैदान में होगा।
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप स्क्वाड
World Cup 2023 Indian Team Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
देखा जाए तो Asia Cup Team India Squad और World Cup Team India Squad में ज्यादा फर्क नहीं है. ऐसा कप के स्क्वाड में जिन 18 खिलाडियों को शामिल किया गया है उनमे से ही 15 खिलाडियों को वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया गया है. फर्क सिर्फ इतना है कि एशिया कप टीम में मौजूद तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। टीम में युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं मिला है।