Mohammad Shami के परफॉमेंस से खुश हुए Yogi Adityanath, अमरोहा वासियों को दी बड़ी सौगात

Mohammad Shami

अमरोहा के लाल Mohammad Shami के होमटॉउन में आनंद का माहौल है. इस खुशखबरी के कारण वर्ल्ड कप के हीरो मोहम्मद शमी ही . योगी सरकार ने मोहम्मद शमी के प्रदर्शन से खुश होकर तगड़ा सा तोहफा ग्रामवासियों को दिया है.

World Cup 2023 Final: क्रिकेट प्रेमियों के बीच इन दिनों शमी को लेकर एक नारा चल रहा है, एक ही नारा, एक ही नाम – शमी! शमी! शमी! 7 विकेट चटका कर ‘शमी ने सेमी फ़ाइनल्स’ तो जिताया ही, पूरे टूर्नामेंट में ही धमक जमाए हुए हैं. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, क्रिकेट की तारीख़ में सबसे ज़्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज़ बन गए, मगर जनता ने लगभग एकमत से मैच का हीरो मोहम्मद शमी को बताया। फाइनल आते-आते वो बॉलिंग अटैक का रीढ़ बन चुके हैं. कुल मिलकार शमी का देश-दुनिया में डंका बज रहा है. शमी के तड़कते परफॉमेंस का फायदा उनके गांव को होने वाला है. योगी सरकार ने उनके गांव सहसपुरा अलीनगर में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है.

शमी के गांव में बनने जा रहा क्रिकेट स्टेडियम

एक छोटे से गांव से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर छा जाना अपने आप में बड़ी बात होती है. ऐसा काम शमी जैसे कुछ लोग ही कर पाते हैं. वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन माशाल्लाह शुभानल्लाह वाला है. इसी का तोहफा उनके गांव को स्टेडियम के रूप में मिल रहा है. अब अमरोहा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है.

अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने कहा-

“हम मोहम्मद शमी के गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं. इस प्रस्ताव में एक ओपन जिम्नेजियम भी होगा. इसके लिए शमी के गांव में पर्याप्त जमीन है.”

उन्होंने आगे कहा,
“UP गवर्मेंट ने राज्य भर में 20 स्टेडियम बनाने के निर्देश पारित किए हैं और इस कड़ी में अमरोहा जिले के स्टेडियम को भी चुना गया है.”

DM राजेश त्यागी और मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा के नितृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम ने शमी के गांव सहसपुर अलीनगर का दौरा किया। टीम वहां एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने के लिए जमीन तलाशने गई थी. मकसद है शमी की तरह उस गांव के युवाओं के अंदर के खेल प्रतिभा को निखार कर विश्व पटल पर लाना।

शमी का शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मैचों में जगह नहीं मिली थी. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें प्लेइंग एलेवेन में शामिल किया गया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेकर जोरदार शुरुआत की इसके बाद लगातार करिश्माई प्रदर्शन जारी रखा. सेमीफइनल के दिन तो शमी मनो बॉल नहीं ब्रहास्त्र फेक रहे हों. इस मैच में शमी ने कुल 7 विकेट चटकाए। इसी के साथ वर्ल्डकप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *