“Sarzameen” फिल्म में दिखेगा इब्राहम अली खान का देश भक्ति प्रेम

ibraham ali khan film saezameen

बॉलीवुड में कई दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियों के बच्चे डेब्यू कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ही अभिनेत्री रवीना टंडन(Ravina Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने फिल्म “Azaad” से अपना डेब्यू किया था। जो कि लोगों को काफी पसंद आया अब एक और अभिनेता का बेटा बॉलीवुड की पर छाने के लिए तैयार हैं हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहम अली खान (Ibraham Ali Khan) की ये फिल्म “Sarzameen” 2025 के अंतिम महीने या फिर 2026 में रिलीज हो सकती है। हालांकि उन्होंने पहले भी कुछ फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई है।

क्या है फिल्म का कॉन्सेप्ट

फिल्म में देश भक्ति का कॉन्सेप्ट है, जिसमें इब्राहम अली खान (Ibraham Ali Khan) एक आर्मी ऑफिसर का किरदार अपना रहे हैं। लेकिन उन्हें अपने पर्सनल लाइफ और अपने देश प्रेम में से किसी एक चीज को चुनना होगा और तभी उन्हें एक बड़े मिशन पर जाना पड़ जाता है। फिल्ल्म “Sarzameen” में देश भक्ति का कॉन्सेप्ट है,फिल्म बड़ी ही इमोशनल है। फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर (Sarzameen official trailer) लॉन्च हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म “Sarzameen” 25 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

काजोल निभाएंगी मां का रोल

इस फिल्म “Sarzameen” में देश भक्ति के साथ साथ मां बेटे की इमोशनल स्टोरी भी दिखाई गई है। जिसमें काजोल (Kajol) इब्राहम अली खान (Ibraham Ali Khan) की मां का रोल निभा रही हैं। जो एक इमोशनल लेकिन एक स्ट्रांग मां है लेकिन वो है तो एक मां ही जो अपने बेटे के खतरनाक मिशन पर जाने से परेशान है। फिल्म में देशभक्ति, बलिदान और परिवार के बीच की जंग दिखाई जाती है। “सरज़मीं” (Sarzameen) फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) , काजोल (Kajol) और इब्राहिम अली खान (Ibraham Ali Khan) मुख्य भूमिकाओं में हैं, फिल्म में मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja), तोता रॉय चौधरी (Tota Roy Chowdhary), रोहेद खान (Rohed Khan), राजेश शर्मा (Rajesh Sharma), तारा शर्मा (Tara Sharma), जीतेंद्र जोशी (Jeetindra Joshi), मुरारी कुमार (Murari Kumar)और अमित सोनी (Amit Soni) भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *