₹30 हजार कमाने वालों को करोड़पति बनाएगा यह निवेश? छोटी सी बचत से बनेंगे करोड़ रुपये

Vastu Tips For Attracting Money

How to Become Crorepati from 30k Salary: आज के दौर में हर व्यक्ति के लिए निवेश करना बहुत ही जरूरी हो गया है जी हां कब कहाँ कैसे पैसों की जरूरत पड़ जाए कोई नहीं जानता कब कौन सी इमर्जेंसी आ जाए इसलिए निवेश करना बेहद जरूरी है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर जरूर निवेश करना चाहिए. निवेश के एक ऐसे फॉर्मूले के बारे में बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप थोड़ा थोड़ा निवेश कर करोड़ों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड SIP की. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर आप करोड़ों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. भले ही आपकी सैलरी कम ही क्यों न हो.

30k है Salary फिर भी बनेंगे करोड़ रुपये

लोगों को लगता है की मेरी कमाई ही कम है उसमें से क्या ही बचा कर मैं करोड़पति बन पाऊंगा लेकिन आज हम आपको बताएंगे की अगर आप हर महीने 30,000 रुपये कमाते हैं, तो आपको अपनी सैलरी का 15℅ हिस्सा जरूर बचाना चाहिए. और जो हिस्सा बचेगा आप उसका उपयोग अपने रोजमर्रा की जिंदगी में खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैल्कुलेशन को उदाहरण से समझते हैं

चलिए अब आपको पूरा कैल्कुलेशन समझाते हैं मान लीजिए आपकी सैलरी 30,000 रुपये है और हम आपको इसका 15℅ बचाने की बात कर रहे हैं तो 30 हजार का 15 प्रतिशत 4500 रुपये होगा. अब आप इस 4500 रुपये की राशि को हर महीने नियमित रूप में म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना होगा. इतना ही नहीं साथ में हर साल 10 फीसदी का टॉप-अप भी देना होगा यानी आपको हर महीने की म्यूचुअल फंड SIP को हर साल 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाना होगा.

Mutual Find SIP में निवेश

अब अगर आप हर महीने इस 4500 रुपये की राशि को म्यूचुअल फंड SIP में पूरे 25 साल तक लगातार निवेश करते हैं और आप इसमें 10 प्रतिशत का टॉप-अप हर साल करते हैं, तो आप 25 साल में कुल 53.10 लाख रुपये निवेश करेंगे. अगर आपको म्यूचुअल फंड में 12 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है, तो आपको 25 साल बाद कुल 1.77 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें केवल 1.23 करोड़ रुपये आपके मुनाफे के होंगे.

SIP की शुरुआत कब करें

एक सवाल हर निवेशक के जेहन में होता है की आखिर SIP की शुरुआत आखिर कब करनी चाहिए, तो आपको बताएं SIP की शुरुआत आप कभी भी कर सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा समय जानना चाहते हैं तो आपको इसकी शुरुआत जब बाजार में तेज गिरावट हुई हो तब कर देना चाहिए क्योंकि आपका पैसा गिरावट के समय लगेगा तो जब बाजार बढ़ेगा तो आपके पैसे के बढ़ने की स्पीड भी अधिक होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *