CID वाले फेडरिक्स की मौत कैसे हुई? सिर्फ 57 साल के थे

How did CID Fredericks die

Koun the Dinesh Phadnis: टीवी के पॉपुलर शो CID में फेडरिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) को दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई. वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं | यह खबर उनके फैन्स के लिए काफी शॉकिंग रहा, ऐसा कहा जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था| दिनेश फडनीस के साथी दयानन्द शेट्ठी ने बताया कि उन्हें लिवर की लम्बे समय से प्रॉब्लम थी. रविवार को हालात बिगड़ने की वजह से उन्हें भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत संववर लगभग 11 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया|

ऐसे बिगड़ी तबियत

CID’ actor Dinesh Phadnis: दयानन्द शेट्ठी ने बताया की लिवर में दिक्कत के कारण काफी लम्बे समय से उनका इलाज चल रहा था. अचानक से उनकी तबियत ख़राब होने लगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती के समय उनकी हालत बेहद नाजुक थी, लेकिन लिवर की दवाइयां लम्बे समय से लेने के कारण उसका हार्ट को डैमेज कर दिया था. जिसके कारण लगभग रात 11 बजे के लगभग उनका निधन हो गया.

फ्रेडरिक्स की प्रोफेशनल लाइफ: दिनेश फडनीस भारतीय टेलीविज़न CID में अब तक के सबसे लोकप्रिय क्राइम शो के हिस्सा रहे उन्होंने 1998 से 2018 तक फ्रेडरिक्स का भूमिका निभाया जिसके लिए जनता ने उन्हें भरपुर प्यार व स्नेह दिया | फ्रेडरिक्स CID के अलावा तारक मेहता के उल्टा चश्मा में भी कैमियो के रोल में भी नजर आये थे साथ ही कई फिल्मो में भी साइड रोल में काम किया है |

90 के दशक में दर्शकों के दिल में CID एक खास जगह रखती है, सीआडी 90 के और 2000 के दशक के सबसे लोकप्रिय शो में से एक था | यह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला और अपने दमदार कास्ट व मनोरंजक कहानियों से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया | शो के स्टार कास्ट में शिवा जी सातम, दयानन्द सेठी, आदित्य श्रीवास्तव, जानवी छेड़ा गोपालिया, हरिकृष्ण पांडेय, श्रद्धा मुसले और कई अन्य जैसे कुछ प्रतिभाशाली कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में थे.

आज होगा अंतिम संस्कार

एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई में आज होगा जहा उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए परिवार और सभी नजदीकियों के साथ साथ CID की पूरी टीम मौजूद रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *