Himachal Landslide : धनाभाव के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदपुर के खेल मैदान पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। यदि समय रहते खेल मैदान को बचाने के लिए रिटेनिंग वॉल नहीं लगाई गई तो खेल मैदान का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। इतना ही नहीं खेल मैदान के साथ-साथ स्कूल के शौचालयों के भी ढहने की आशंका है। इसके बावजूद भी राज्य सरकार व संबंधित विभाग की ओर से इस संबंध में कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
लोक निर्माण विभाग को दिए 48 लाख रुपए । Himachal Landslide
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदपुर का खेल मैदान पिछले कुछ समय से भूस्खलन के कारण धंसने लगा था। इसके चलते मैदान को बचाने के लिए विभाग ने मैदान के निचले हिस्से में रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को 48 लाख रुपए दिए थे। लोक निर्माण विभाग ने मैदान को बचाने के लिए 2016 से 2022 तक रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए दो चरणों में 48 लाख रुपए की राशि खर्च की। लेकिन कार्य पूरा नहीं हुआ।
शिक्षा विभाग को 24 लाख रुपए का दिया गया था एस्टीमेट ।
लोक निर्माण विभाग ने शिक्षा विभाग को शेष कार्य पूरा करने के लिए 24 लाख रुपए का एस्टीमेट दिया, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से धन का प्रावधान न होने के कारण मामला अटक गया। इतना ही नहीं मैदान के दूसरे छोर पर बने शौचालय भी धंसने लगे हैं। जिससे यहां किसी भी तरह की अनहोनी का डर बना हुआ है। यह स्कूल 1956 में बना था। वर्तमान में स्कूल में करीब 370 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
Read Also :http://भारतीय कोस्ट गार्ड के महानिदेशक Rakesh Pal का हार्ट अटैक से निधन।