Sukhdev Singh Gagamedi Murder Case: गोगामेड़ी हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police arrest three including two shooters in murder of Karni Sena Chief Sukhdev Gogamedi

Delhi Police arrest three including two shooters in murder of Karni Sena Chief Sukhdev Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gagamedi) हत्याकांड के तीन अन्य आरोपियों को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार में ले लिया। ये चंडीगढ़ सेक्टर 22A में शराब ठेके के ऊपर बने कमरे में छिपे थे। गिरफ्तार किए गए दो आरोपी- रोहित राठौड़ और नितिन फौजी, हत्या के मुख्य गुनहगार हैं। तीसरे आरोपी के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को राजस्थान पुलिस के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली है। तीनों आरोपियों को दिल्ली क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया, जहां से पुलिस इन्हें लेकर जयपुर निकल गई है। इससे पहले शनिवार को जयपुर पुलिस ने शूटर्स की मदद करने वाले रामवीर को गिरफ्तार किया था। ये शूटर नितिन फौजी का दोस्त है।

रोहित गोदारा ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

शनिवार रात गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक रोहित राठौर (रोहित गोदारा) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. उसने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिमेदारी ली थी। पुलिस उस पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित किया था.

गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश से बहार भाग गया था गोदारा विदेश जाने से पहले बीकानेर लूणकरणसर में कपूरियासर में रहता था. चारु के सरदारशहर में 2019 में भींवराज सारण की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी था. गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर की भी गोदारा ने जिम्मेदारी ली थी.

कैसे पकडे गए आरोपी?

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी अपने हथियार छिपाकर राजस्थान से हरियाणा के हिसार पहुंचे और फिर वो हिमाचल प्रदेश के मनाली गए. फिर वो चंडीगढ़ में छिप गए. पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के ज़रिए आरोपी शूटरों का पता लगाया.

बताते चलें कि जयपुर में 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस गोलीबारी में नवीन शेखावत नाम के एक हमलावर को भी गोली लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. बाकी के दो हमलवार स्कूटी से फरार हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *