एमपी वेदर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एमपी में बारिश का यह दौर 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा। रविवार सुबह श्योपुर जिले में जमकर बारिश हुई हैं। भोपाल में शनिवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। इंदौर में भी बारिश हुई है। एमपी के विंध्य क्षेत्र सहित ज्यादातर हिस्सों में घनघोर बादल देखे जा रहे है और यहां मवाठे की बारिश हो रही है।
29 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर तक बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में असर देखने को मिलेगा। बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिन से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली थी। खासकर रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन अब तापमान बढ़ गया है। शनिवार को बारिश होने की वजह से कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है। बारिश का दौर थमने के बाद रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।
ऐसे बदला एमपी का मौसम
जानकारी के तहत बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन (अवदाब) के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है। मौसम की जो गतिविधि देखी जा रही है। उसके तहत 29 अक्टूबर तक बादल बारिश की स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है। ज्ञात हो कि बदला हुआ मौसम और बारिश किसानों के धान की फसलों को नुकसान पहुचा रही है।
37 जिलों में बारिश का आसार
मध्य प्रदेश के 37 जिलों में आज बारिश के आसार मध्य प्रदेश के 37 जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन में बारिश के आसार हैं।
