Harsood Love Jihad Case: खंडवा जिले के हरसूद में देर रात एक युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने जहर खा लिया था। पुलिस ने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।
Harsood Love Jihad Case: खंडवा के हरसूद क्षेत्र में कथित लव जिहाद का एक भयावह मामला सामने आया है। एक युवती मुस्लिम युवक की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा बैठी, जिससे इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश की आग भड़क उठी। सैकड़ों लोग हरसूद पुलिस थाने से मुख्य चौराहे तक सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया।
मुस्लिम युवक की जिद ने तोड़ा दम
युवती के परिवार वालों का आरोप है कि अरबाज शाह नामक युवक लंबे समय से उनकी बेटी को प्रेम के जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। युवती के बालिग होने पर उसने शादी का जबरदस्त दबाव डाला। फोन कॉल्स, मैसेज और लगातार परेशान करने की वजह से युवती तनाव में थी। उसने कई बार दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन अरबाज का पीछा नहीं छूटा। परिजनों ने बताया कि अरबाज के दबाव से युवती का तय हुआ रिश्ता टूट गया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई। मंगलवार रात आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की, जिसके बाद घर लौटकर उसने जहर खा लिया। उसे फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर से भड़का आक्रोश, थाने से चौराहे तक जाम
युवती की मौत की सूचना फैलते ही हरसूद में तनाव चरम पर पहुंच गया। बड़ी तादाद में लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और आरोपी की फौरन गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और ऐलान किया कि आरोपी पकड़ा न गया तो अंतिम संस्कार नहीं होगा। हरसूद थाना प्रभारी, डीएसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ देर रात तक डटी रही।
अतिरिक्त बल तैनात, प्रशासन अलर्ट
आक्रोश को देखते हुए खलवा और खंडवा से अतिरिक्त पुलिस बल हरसूद भेजा गया। जिला प्रशासन ने गांव व आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को आरोपी अरबाज शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। देर रात बातचीत के बाद धरना खत्म करवाया गया।
आरोपी फरार, केस दर्ज
हरसूद पुलिस ने अरबाज शाह के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021 समेत आईपीसी की तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी जारी है। स्थानीय लोग इसे समाज के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा और ऐसी घटनाओं पर निगरानी की मांग की है। मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। पुलिस अलर्ट पर है और इलाके में निगरानी रख रही है। हरसूद की सड़कों पर सन्नाटा है, लेकिन तनाव बरकरार है। मृतका के घर शोक की लहर है और परिजन न्याय की आस लगाए बैठे हैं।
