Haq Movie in Trouble: बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी यामी गौतम और इमरान हाशमी की अपकमिंग मूवी ‘हक’ रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। यह मूवी असल में संवेदनशील मुद्दों पर बनी है, परंतु कानूनी पचड़े में फंस गई है। असल में यह मूवी शाह बानो केस से जुड़ी है और शाहबानो के परिवार वाले इस मूवी को रोकने के लिए इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं। परिवार वालों का दावा है कि यह फिल्म शाह बानों की निजी जिंदगी का सच बिना उनकी अनुमति के दिखा रही है।

बता दे शाह बानों मुस्लिम परिवार से आती है और उनके इस केस को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। क्योंकि शाह बानो ने शरीयत कानून के खिलाफ आवाज उठाई थी और महिलाओं को उनका हक दिलवाया था। ऐसे में परिवार वालों का कहना है कि यह फिल्म मुस्लिम समाज और शरीयत कानून को तोड़ मरोड़ कर दिखा रही है। इसके साथ ही इस फिल्म में शाहबानो की स्थिति को भी काफी बड़ा चढ़ा कर दिखाया गया है।
बात करें फिल्म मेकर्स की तो फ़िल्म मेकर्स का कहना है कि ‘हक’ में सामाजिक विमर्श दिखाया गया है। जिसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि शाहबानो की स्ट्रगल दिखाना और उनकी सोच को दुनिया तक पहुंचाना है। ऐसे में इस केस को अब कोर्ट में घसीटा जा रहा है जिसकी वजह से मेकर्स इसकी रिलीज को टालने पर विचार कर रहे हैं। बता दें यह मूवी 7 नवंबर को रिलीज होनी थी परंतु अब लग रहा है कि यह मूवी तय तारीख पर पर्दे पर नहीं आ पाएगी।
और पढ़ें: OTT पर आते ही लोका ने मचाया धमाल, जानिए पार्ट 2 कब आएगा
क्या कहना है इस पर इमरान हाशमी का?
इमरान हाशमी खुद मुस्लिम समुदाय से आते हैं। उन्होंने हक मूवी पर चल रहे मुद्दे को लेकर स्पष्ट किया है कि यह मूवी धर्म या समुदाय को बदनाम करने के उद्देश्य से नहीं बनाई गई है। बल्कि यह शाहबानो बेगम के केस के इर्द-गिर्द बुनी गई है जहां एक महिला के तलाक के बाद रखरखाव के अधिकार पर चर्चा हुई है। इमरान हाशमी खुद को लिबरल मुस्लिम बताते हैं और उन्होंने इस फिल्म में काम करने पर हामी इसीलिए भरी क्योंकि महिलाओं के अधिकार गरिमा और कानून की लड़ाई को दिखाती है।
यामी गौतम का क्या कहना है
यामी गौतम ने भी अपनी आगामी फिल्म ‘हक’ पर कई खुलासे किये। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से बायोपिक नहीं है। इसमें कल्पना और वास्तविकता का मिश्रण दिखाया गया है। हालांकि यामी गौतम ने अपने इस रोल को एक ड्रीम रोल बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक औरत के अधिकारों की लड़ाई है जिसके बारे में सबको जरूर पता चलना चाहिए।
