Google Pixel 8 Pro हुआ लॉन्च, जानें ऐसा क्या है इस फ़ोन में जिससे यूजर्स हुए बेताब!

Google Pixel 8 Pro launched

Google Pixel 8 Pro Launched: Google ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पिक्सेल 8 प्रो को लांच कर दिया है। इस फ़ोन का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें की इंडिया में फ़ोन लॉन्च होने से पहले ही लोगों ने इसकी प्री बुकिंग फ्लिपकार्ट और Amazon में कर रखी थी। कहा जा रहा है की इस बार इस फ़ोन में बदलाव किये गए है।

Google Pixel 8 Pro

क्या इस बार कैमरे में कुछ बदलाव है या फिर स्टोरेज में या फिर फ़ोन की स्पीड में? आइये जानते हैं..
दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित है। जैसा की Google ने वादा किया था उन्होंने पिक्सेल 8 में 6.2 inch FHD+OLED डिस्प्ले दिया है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और पहले लॉन्च किये गए हैंडसेट की तुलना में 42% ज़्यादा ब्राइटनेस में आ रहा है. Google इसे Actua डिस्प्ले कहता है.

Google Pixel 8 Pro में पोलिश अल्लुमिनियम फ्रेम और स्मूथ ब्लैक मेट ग्लास है. Google Pixel 8 Pro में मेटल फिनिश पोलिश ग्लास बैक दिया है. दोनों ही फ़ोन में 5G SA/NSA सपोर्ट के साथ Google Tensor G3 SOC पर चलते है और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आते है. ये दो फ़ोन एंड्राइड 14 पर चलते है और दोनों फ़ोन को 7 साल तक एंड्राइड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा तो वहीं यूजर्स को एंड्राइड 21 तक मिलेगा।

Google Pixel 8 Pro Camera

इन दोनों फ़ोन की पिक्चर क्वालिटी काफी बेस्ट है. दोनों ही फ़ोन में 50 MP कैमरा पिक्सेल 8 में 12MP का Ultra Wide Lens भी दिया गया है। दोनों में ऑटोफोकस अल्ट्रा वाइड कैमरा है जो की मैक्रो ऑप्शन के साथ आता है. पिक्सेल 8 में नया 48MP अल्ट्रा वाइड सेंसर भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *