Gold Silver Price Akshay Tritiya: हफ्ते भर सोने चांदी चमक बनी रही, अक्षय तृतीया पर ₹1,05,000 जायेगा रेट!

Gold Silver Price In Akshay Tritiya 2025: Akshay Tritiya 2025 आने वाली है, जी हां सोना खरीदना अक्षय तृतीया के दिन ना ही सिर्फ शुभ माना जाता है बल्कि सोने को निवेश के तौर पर भी खरीदा जाता है. क्योंकि साल भर में अक्षय तृतीया के दिन को स्वर्ण से संबंधित खरीदारी को बेहद ही शुभ माना जाता है और लोगों का इसके प्रति भावनात्मक जुड़ाव है. ऐसे में इस बार सोना अपने चरम पर है जी हां बात करें बीते हफ्ते भर की तो हफ्ते भर सोना और चांदी दोनों की चमक बढ़ती गई है.

हफ्ते की शुरुआत से आखिर तक सोने की कीमतें

India Bullion and Jewellers Association (इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि सोना पूरे सप्ताह में 1,557 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. सप्ताह की शुरुआत यानी 11 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत जहां 93,353 रुपए थी, वहीं 17 अप्रैल को यह बढ़कर 94,910 रुपए पहुंच गई, जो अब तक का सर्वोच्च स्तर (All-Time High) है.

चांदी भी किसी से कम नहीं

यह क्रम सिर्फ सोने में ही नहीं बल्कि चांदी में भी जारी रहा, इसी हफ्ते चांदी में 2,222 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई. 11 अप्रैल को चांदी की कीमत 92,929 रुपए प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 95,151 रुपए हो चुकी है. हालांकि, चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर 28 मार्च को आया था, जब यह 1,00,934 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी.

18, 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

18 कैरेट : 71,189 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 86,938 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट : 94,910 रुपए प्रति 10 ग्राम

अक्षय तृतीया को 1 लाख 5 हजार पहुँचने का अनुमान

Goldman Sachs का अनुमान है कि साल के अंत तक सोना नए रिकॉर्ड बना सकता है. US-China के बीच बढ़ते Trade war और आने वाली संभावित मंदी की वजह से Investors तेजी से सुरक्षित ऑप्शन की ओर रुख कर सकते हैं ऐसे में मंदी के दौर में Gold हमेशा से लोगों का फेवरेट रहा है. गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि International Market में सोने की कीमतें 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं. इस अनुमान को भारतीय बाजार के लिहाज से देखें तो 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1.10 लाख के आसपास पहुंच सकती है. लेकिन आपको बता दें भारतीय बाजार के जानकारों का मानना है कि अक्षय तृतीया को सोने की कीमत 1 लाख से ऊपर जाकर 1 लाख 5 हजार तक पहुँच सकती है.

कौन सा गोल्ड खरीदें

गौरतलब है आजकल कई तरह की जालसाजी वाली चीजें बाजार में नजर आती हैं, ऐसे में सोना हमेशा सर्टिफाइड ही खरीदना चाहिए. इसमे शुद्धता की गारंटी रहती है, सर्टिफाइड गोल्ड में हमेशा उसकी शुद्धता (जैसे 22K या 24K) तय होती है. इसमें हॉलमार्क होता है, जो इसे सरकारी स्तर पर जांचा-परखा साबित करता है. सर्टिफाइड गोल्ड को ज्वेलर्स आसानी से स्वीकार करते हैं, और आपको उसकी असली कीमत मिलती है. सबसे बड़ी बात धोखाधड़ी से सुरक्षा रहती है. सर्टिफाइड गोल्ड के साथ हमेशा पक्का बिल और जरूरी कागज मिलते हैं, जो भविष्य में क्लेम या रीसेल के समय बहुत काम आते हैं. हमेशा BIS Hallmark वाले गोल्ड की खरीद करें और सिर्फ रजिस्टर्ड ज्वेलर्स से ही लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *