A massive fire broke out in the Gynecology OT of GMH Rewa: रीवा। संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल से संबद्ध गांधी मेमोरियल अस्पताल के गायनी ऑपरेशन थिएटर में रविवार दोपहर करीब 1 बजे अचानक भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी से शुरू हुई इस आग ने पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। घने धुएं और लपटों को देखकर मरीज, उनके परिजन और स्टाफ में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी मरीज या स्टाफ की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ।

हालांकि, एहतियात के तौर पर गायनी ओटी के आसपास के वार्डों को खाली कराया गया और मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। आगजनी के दौरान परिजन अपने मरीज और नवजात बच्चों को लेकर भागते नजर आये। एसजीएमएच के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन चल रहा है। घटना स्थल पर नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
इस घटना ने रीवा के प्रमुख सरकारी अस्पतालों की फायर सेफ्टी व्यवस्था की पोल खोल दी है। जानकारी के अनुसार, संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और गांधी मेमोरियल अस्पताल इन तीनों प्रमुख अस्पतालों के पास फिलहाल फायर एनओसी नहीं है। ये अस्पताल नगर निगम के फायर सेफ्टी मानकों को पूरा नहीं करते। नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने पहले ही स्पष्ट किया है कि अस्पताल प्रबंधन को कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन अब तक आवश्यक मानक पूरे नहीं किए गए।

अग्नि सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही
यह हादसा एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि फायर एनओसी न होने से ऐसी घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे मरीजों की जान को सीधा खतरा हो सकता है। अस्पताल प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
