Ganesh Acharya ने अपने फैंस को दिया तोहफा, रिलीज किया अपनी नेक्स्ट फिल्म का पोस्टर

View this post on Instagram A post shared by GA (@ganeshacharyaa) Ganesh Acharya released poster of his upcoming film

Ganesh Acharya released poster of his upcoming film: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने अपनी कोरियोग्राफी से कई गानों में धमाल मचाया है, साथ ही उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों ने भी पर्दे पर शानदार परफॉर्मेंस दी है। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म ‘स्वामी’ थी जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। अब इसी बीच गणेश आचार्य ने अपने चाहने वालों और फैंस को आज के दिन तोहफा दिया है। गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर अपने फैंस के लिए अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है और मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। गणेश आचार्य की अगली फिल्म में एक अनोखी लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है। गणेश (Ganesh Acharya) ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की है।

आगामी फिल्म का पोस्टर आया सामने

गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अगली फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। गणेश आचार्य की अगली फिल्म का नाम ‘सिर्फ तुम लव हैज नो रीजन’ है। गौरतलब है कि मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर गणेश आचार्य ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया है। आज यानी मंगलवार को गणेश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर नई फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। इस पोस्टर के जरिए गणेश (Ganesh Acharya) ने फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर का शुक्रिया भी अदा किया।

गणेश आचार्य द्वारा शेयर किए गए मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें एक लड़का और लड़की साथ में पेन पकड़े हुए एक दूसरे को निहारते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में लड़के और लड़की का स्केच बनाया गया है। पोस्टर शेयर करते हुए गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी मकर संक्रांति और हैप्पी पोंगल के पावन अवसर पर मैं पेश करता हूं ‘सिर्फ तुम लव हैज नो रीजन’। यह टाइमलेस लव स्टोरी इस अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में फ्लोर पर आएगी।’

इस महीने शुरू होगी शूटिंग

जानकारी के मुताबिक गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) की इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग अप्रैल के महीने में ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो सकती है। यह फिल्म ‘सिर्फ तुम लव हैज नो रीजन’ एक अनोखी लव स्टोरी पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण आचार्य और वी2एस प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) के काम की बात करें तो उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गोलमाल’, ‘ओमकारा’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ समेत कई फिल्मों को कोरियोग्राफ और निर्देशित किया है। बतौर निर्देशक गणेश की पहली फिल्म ‘स्वामी’ थी। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *