MP में ₹3800 करोड़ के निवेश से फ्रोजन आलू उत्पाद इकाई का प्रस्ताव

Industry and Employment Year 2025

MP News Updates | मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में “उद्योग और रोजगार वर्ष : 2025” (Industry and Employment Year: 2025) औद्योगिक विकास की तीव्र संभावनाओं को साकार करने का वर्ष है।

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर निवेश प्रस्ताव मिल रहे हैं। निवेशकों को औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि सहित नीतियों के अंतर्गत सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे खूंखार सीरियल किलर, 400 लोगों को बनाया अपनी हवस का शिकार,140 बच्चों के…

मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में मैकेन फूड्स के रीजनल प्रेसिडेंट पियरे डैनेट एवं प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे।

मैकेन फूड्स के पियरे डैनेट ने बताया कि मध्यप्रदेश में किसानों को कांट्रेक्ट फार्मिंग के माध्यम से स्थायी बाजार बेहतर मूल्य और उन्नत कृषि तकनीक का लाभ दिलवाने के लिए 3800 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में 1800 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और इस निवेश के फलस्वरूप 6300 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। वैश्विक कंपनी मैकेन फूड्स भारत में मुख्य रूप से फ्रोजन आलू उत्पादों जैसे फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की और स्नैक आइटम बनाती है।

यह भी पढ़ें: Actress Resham Tipnis Son Suicide News | अभिनेत्री रेशम टिपनिस के बेटे ने किया सुसाइड?

कनाडा में स्थापित यह कंपनी भारत में वर्ष 2007 से खाद्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वर्तमान में गुजरात के मेहसाणा में कंपनी किसानों से आलू खरीद कर अत्याधुनिक उत्पादन इकाई के माध्यम से विभिन्न खाद्य उत्पाद निर्मित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *