Asansol Murder Case: आसनसोल में नमाज पढ़ने जा रहे पूर्व CPM नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या

Asansol Murder Case : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में चुनाव से पहले हिंसा की दर्दनाक घटना सामने आई है। हीरापुर थाना क्षेत्र के करीमडंगाल में पूर्व CPM नेता मोहम्मद सरफुद्दीन की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे सुबह की नमाज के लिए मस्जिद जा रहे थे। बाइक सवार हमलावर ने रास्ते में उन्हें रोककर करीब से गोली मारी। पुलिस ने मौके से पिस्टल बरामद की है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच शुरू कर दी है।

वारदात का घटनाक्रम और वायरल सीसीटीवी। Asansol Murder Case

घटना सुबह करीब 5 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात बाइक सवार ने सरफुद्दीन का पीछा किया और विवाद के बाद अचानक पिस्टल निकालकर उन पर फायरिंग कर दी। हमलावर वारदात को अंजाम देकर तुरंत फरार हो गया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पिछले एक दशक से बनाई राजनीति से दूरी।

मोहम्मद सरफुद्दीन किसी समय सीपीएम के सक्रिय और प्रभावशाली नेता थे, लेकिन पिछले 10 वर्षों से उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी। वे ग्रिल और रॉड के सफल व्यवसाय से जुड़े थे। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश या दुश्मनी नहीं थी, जिससे हत्या के पीछे का मकसद और गहरा गया है।

घटना के बाद बनी हुई है स्थिति तनावपूर्ण। Asansol Murder Case

सूचना मिलते ही एसीपी इप्शिता दत्ता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा और पिस्टल बरामद की है। चुनाव से ठीक पहले हुई इस हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस फिलहाल व्यावसायिक रंजिश और राजनीतिक कोण, दोनों पहलुओं से मामले की गहन तफ्तीश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *