Nitish Kumar In Vidhansabha: जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए अनियंत्रित हुए नीतीश

Nitish Kumar In Vidhansabha

Nitish Kumar In Vidhansabha: बिहार विधानसभा में जन्संख्या नियंत्रण पर नीतीश कुमार अपना वक्तव्य रख रहें थे उसी दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार की जुबान फिसल गई. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद से ही आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. आज नितीश कुमार बिहार विधानसभा में जातिगत आंकड़ें को लेकर अपना भाषण दे रहे थे. जिसमे उन्होंने SC, ST और OBC वर्गों के लिए आरक्षण का दायरा 50% से बढाकर 65% करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन इन सब से इतर नितीश कुमार अपने एक बयान को लेकर लोगों के बिच चर्चा में बने हुए हैं.

आज विधानसभा के अंदर जब नितीश कुमार अपनी बातों को रख रहें थे तो उन्होंने जनसँख्या नियंत्रण पर बोलते हुए कहा कि जनसंख्या में कमी नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. इसी बिच उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिस के बाद विपक्ष ने नितीश पर अभद्र भाषा और राज्य की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

बिहार विधानसभा में नितीश

“’जो पुरुष है, उ तो रोज रात में जे शदिया (शादी) होता है उसके साथ करता है ना. तो उसी में और पैदा हो जाता है. और लड़की पढ़ लेती है. इ हमको मालूम था. ये करेगा ठीक है…”

इसके आगे के बयान को शब्द साँची नहीं लिख सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बयान के बाद पूरे सदन में अजीब स्थिति बन गई. कुछ विधायक हंस दिए तो कुछ असहज हो गए तो कुछ महिला सदस्य झेंप गई.

वहीँ नितीश कुमार ने अपने बयान पर सवाल उठाये जाने पर कहा

“आप वार्ड और पंचायत वार आंकड़े की मांग कर रहे हैं. वो भी कह देंगे , जारी कर दिया जाएगा.”

BJP ने घेरा

नितीश कुमार के बयान पर बीजेपी ने तुरंत घेरा। भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा “देखिये उस बात को और अच्छे और बेहतर शब्दों में कहा जा सकता था. वहीं बीजेपी विधायक निक्की अब्राहम ने कहा “नितीश इस बात को और भी मर्यादित शब्दों में कह सकते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *