इंदौर: आबकारी विभाग ने लगभग 12 लाख रूपये मूल्य की मदिरा को किया नष्ट

Indore MP News

Indore MP News: आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश एवं कलेक्टर आशीष सिंह (Indore Ashish Singh) के आदेश पर तथा सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी और अनुविभागीय अधिकारी अभिजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में आबकारी विभाग इन्दौर ने माउण्ट ब्रेवरी लिमिटेड सिमरोल में मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त एवं न्यायालयीन प्रकरणों में जप्त 317 पेटी मदिरा का नष्टीकरण किया।

यह भी पढ़ें: MP में ₹3800 करोड़ के निवेश से फ्रोजन आलू उत्पाद इकाई का प्रस्ताव

नष्टीकरण की गई मदिरा की कुल मात्रा 2853 बल्क लीटर थी, जिसका बाजार मूल्य लगभग 12 लाख 82 हजार रूपये है। मदिरा की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर बोतलों को फोड़कर नष्टीकरण किया गया।

नष्टीकरण समिति में अनुविभागीय अधिकारीअभिजीत श्रीवास्तव, सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक त्रिपाठी, सहा. ज़िला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर और आबकारी उपनिरीक्षक सुनील मालवीय शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *