घरेलू LPG सिलेंडर 200 सस्ता हो गया! सरकार 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दे रही

सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम कर दी है. उज्वला योजना वालों की तो बहुत बचत हो जाएगी

केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी स्लेंडर के दाम में कमी करने की घोषणा की है. 29 अगस्त को कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान बताया कि केंद्र सरकार सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए तक कम कर दिए हैं. वहीं 75 लाख महिलाओं को उज्वला के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की गई है.

अनुराग ठाकुर ने कहा-

“आज ओनम और रक्षा बंधन के मौके पर PM मोदी ने फैसला लिया है कि 200 रुपया गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाएंगे. सभी उपभोक्ताओं के लिए 200 रुपये दाम कम होंगे.”

अनुराग ठाकुर ने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से ही गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी मिल रही थी. अब उन्हें 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इतना ही नहीं उज्ज्वला के अंतर्गत 75 लाख नए कनेक्शन महिलाओं को मुफ्त में दिए जाएंगे।

अनुराग ठाकुर ने कहा-

“आज जब ओनम और रक्षा बंधन का त्योहार है. एक बार देश की लाखों बहनों के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी जी ने बड़ा तोहफा दिया है कि 75 लाख बहनों के लिए उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत उनको गैस कनेक्शन मिलेंगे. उनको एक रुपया भी नहीं देना होगा. गैस कनेक्शन भी मुफ्त मिलेंगे. पहला सिलेंडर भी, पाइप भी और चूल्हा भी मुफ्त मिलेगा.”

उज्ज्वला योजना के लिए पात्र महिलाएं

  • आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला BPL परिवार से होनी चाहिए।
  • महिला के पास BPL कार्ड तथा राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए

बता दें कि केंद्र सरकार ने अबतक 9.5 करोड़ BPL कार्ड होल्डर महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया है। इस योजना को 1 मई 2016 में शुरू किया गया था. सरकार ने इस योजना की सब्सिडी के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6100 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *