ग्वालियर। अजब एमपी का गजब खेल सामने आ रहा है। दरअसल ग्वालियर जिले के डबरा शहर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का आधार कार्ड वायरल हो रहा है। आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टोमी और पालनकर्ता का नाम और पता भी लिखा हुआ है। यह मामला सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन जांच करवा रहा है।
कुत्ते का नाम और जन्मतिथि भी लिखी
वायरल आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल, पालनकर्ता का नाम कैलाश जैसवाल और पता वार्ड नंबर 1, सिमरिया ताल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, जन्मतिथि 25/12/2010 और आधार नंबर भी दर्ज है।
एडिटिंग कर बनाया गया फर्जी आधार
शहर भर में इस आधार कार्ड को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। लेकिन जांच करने पर पता चला कि यह आधार कार्ड असली नहीं है बल्कि एडिटिंग कर फर्जी तरीके से बनाया और वायरल किया गया है। यह मामला सामने आने के बाद कलेक्टर रूचिका चौहान ने इसे गंभीरता से ली है। उन्होने इसकी बारीकी जांच करने के निर्देश दिए है, हांलाकि उनका कहना है कि यह फेक आधार कार्ड है, बहरहाल जांच में जो भी इसके लिए दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
छा गए टोमी भैया
सोशल मीडिया पर इस आधारकार्ड को न सिर्फ जमकर वायरल किया जा रहा है बल्कि लोगो अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। लोगो ने लिखा कि वाह टोमी भैया छा गए। इसी तरह कई यूजर्स कुत्ते के आधार कार्ड को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाऐं दे रहे है, तो कई लोग इस पर सवाल भी उठा रहे है।