विंध्य के दिनेश त्रिपाठी बने नौसेना प्रमुख, 30 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे

New Chief Of Naval Staff: भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी (Vice Admiral Dinesh Tripathi) अब इंडियन नेवी के नए चीफ नियुक्त यानी चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ (Chief Of Naval Staff) नियुक्त हुए हैं. केबिनेट से उनके नाम पर मुहर लगने के बाद केंद्र सरकार ने 18 अप्रैल को इसकी घोषणा की है. वर्तमान नौसेना प्रमुख (Indian Navy Chief) एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R. Hari Kumar) 30 अप्रैल को सेवानिवृत होने वाले हैं. ऐसे में दिनेश त्रिपाठी उनका स्थान ग्रहण करेंगे और भारतीय नौसेना की कमान संभालेंगे।

वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी के नौसेना प्रमुख बनने पर विंध्यवासियों की ख़ुशी अलग स्तर पर है, खासकर रीवा और सतना जिले के रहने वाले दिनेश त्रिपाठी के नेवल चीफ बनने से काफी उत्साहित हैं. दरअसल दिनेश त्रिपाठी मध्य प्रदेश के सतना और रीवा से गहरा नाता रखते हैं. उन्होंने 1973 में रीवा सैनिक स्कूल से पढाई की है और सतना के अमरपाटन  स्थित महुडर गांव के रहने वाले हैं. 

दिनेश त्रिपाठी की उप्लब्धियां

दिनेश त्रिपाठी सैनिक स्कूल के बैच 1981 के पासआउट हैं. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दिनेश त्रिपाठी 1 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना में कमीशंड हुए थे. बता दें कि दिनेश त्रिपाठी कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर स्पेशलिस्ट हैं। वे नौसेना के फ्रंटलाइन युद्धपोतों पर सिग्नल कम्युनिकेशन ऑफिसर और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर ऑफिसर रहे हैं। उन्होंने गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS मुंबई के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और प्रिंसिपल वारफेयर ऑफिसर के रूप में भी काम किया है। दिनेश त्रिपाठी ने INS किर्च, त्रिशूल और विनाश जैसे नौसैनिक जहाजों की कमान भी संभाली है।

इसी साल फरवरी के महीने में दिनेश त्रिपाठी नौसेना के वाइस चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ नियुक्त हुए थे. इससे पहले उन्होंने नौसेना में कार्मिक प्रमुख और उससे पहले डायरेक्टर जनरल का पदभार संभाला था. दिनेश त्रिपाठी भारतीय नौसेना एकेडमी के कमांडेंट भी रह चुके हैं. दिनेश त्रिपाठी को विशिष्ट सेवा पदक और नौसेना मेडल के साथ रोबर्ट ई बैटमैन इंटरनेशनल पुरुस्कार से भी नवाजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *