Dheeraj Kumar Last Rites: बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया का एक और सितारा हमेशा के लिए हमारी आंखों से ओझल हो गया है। ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, रोटी कपड़ा मकान जैसे यादगार प्रोजेक्ट से घर-घर में पहचान बनाने वाले धीरज कुमार का 15 जुलाई 2025 को निधन हो गया है। धीरज कुमार ने एक्टिंग (dheeraj kumar acting career) से लेकर प्रोडक्शन तक कई दशकों तक दर्शकों को बांधे रखा। इन्होंने अमिताभ बच्चन और देवानंद जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर भी की और जब टीवी की ओर रुख किया तो धार्मिक धारावाहिकों का युग शुरू हो गया।

धीरज कुमार की मृत्यु की असली वजह( reason of dheeraj kumar’s death)
बात करें धीरज कुमार जी के निधन की तो 15 जुलाई 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में सुबह 11:40 पर धीरज कुमार को मृत घोषित किया गया। धीरज कुमार जी की मृत्यु का मुख्य कारण एक्यूट निमोनिया बताया जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में गंभीर समस्या हो रही थी और कार्डियक अरेस्ट भी आ गया। हालांकि उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया परंतु उनके स्वास्थ्य में लंबे समय से कोई सुधार नहीं हो रहा था। वही कहा जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले धीरज कुमार खारघर के इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने गए थे। इसके बाद उन्होंने परिवार जनों से अस्पताल में भर्ती होने की बात को गोपनीय बनाए रखने के लिए भी कहा।
और पढ़ें: जब नर्वस जीतू भैया को आयुष्मान खुराना ने किस के लिए किया कंफर्टेबल
धीरज कुमार का बॉलीवुड करियर काफी धुआंधार रहा ,उन्होंने 1970-1980 के दशक में 21 पंजाबी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। हालांकि हिंदी फिल्मों में हीरो के रूप में उन्हें कास्ट नहीं किया गया परंतु सपोर्टिंग एक्टर के रूप में उन्होंने अपनी भूमिका को हर बार साबित किया। 1986 में धीरज कुमार ने क्रिएटिव आई लिमिटेड (creative eye limited) की स्थापना की और यहां से ही हिंदी टेलीविजन जगत में पौराणिक और धार्मिक धारावाहिक की नींव रखी गई। धीरज कुमार की ही बदौलत ओम नमः शिवाय, श्री गणेश ,जय संतोषी मां, जप तप व्रत जैसे धार्मिक पौराणिक श्रृंखलाएं शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने क्रिएटिव आई लिमिटेड के अंतर्गत कई सारे सीरियल्स का भी निर्माण किया।
कल होगा धीरज कुमार जी का अंतिम संस्कार (dheeraj kumar antim sanskar)
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे धीरज कुमार जी का अंतिम संस्कार कल पारिवारिक अनुष्ठान के बाद पूरा किया जाएगा। 16 जुलाई 2026 के दिन सुबह 6:00 बजे उनके पार्थिव शरीर को घर लाया जाएगा और यहां अंतिम दर्शन की क्रिया की जाएगी। इसके बाद 16 जुलाई को सुबह 11:00 बजे मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस शमशान घाट पर धीरज कुमार जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।