IND vs PAK Tiger 3 Promotion: 14 अक्टूबर का इंताजर कौन नहीं कर रहा है भाई? इस दिन आधी दुनिया की नज़रें टीवी में होंगी और लगे हाथ सल्लू भाई की Tiger 3 का तगड़ा प्रमोशन हो जाएगा।
Tiger 3 Trailer: आईसीसी वर्ल्ड कप का फीवर क्रिकेट फैंस में भयंकर चढ़ा है. जिसको देखो हर शख्स सिर्फ मैच स्कोर देख रहा है और क्रिकेट की बातें कर रहा है. लेकिन पूरा World Cup एक तरफ और India Vs Pakistan का मैच एक तरफ जो 14 अक्टूबर को होने वाला है. ये बात तो पक्की है कि इस बार IND vs PAK मैच में रिकॉर्ड तोड़ दर्शन अलग-अलग मीडियम से जुड़ने वाले हैं. अब ऐसे में किसी फिल्म का प्रमोशन हो जाए तो, वो पिक्चर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाएगी। बस YRF ने दिमाग लगाया और इंडिया बनाम पाकिस्तान के मैच में अपनी अपकमिंग फिल्म Tiger 3 का एक प्रमोशनल इवेंट शेड्यूल कर दिया। अब क्रिकेट फैंस भी खुश और Salman Khan के चाहने वाले डबल खुश.
Tiger 3 Salman Khan और YRF Spy Universe की सबसे ग्रैंड और महंगी फिल्म है. और India Vs Pakistan का मैच भी पूरे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा इवेंट है. अब सबसे बड़ी फिल्म का सबसे बड़े मैच में प्रमोशन होना तो बनता ही है. इसी लिए YRF ने स्टार के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. कुल मिला के स्टार पर प्रसारित होने वाले सभी खेल खासकर वर्ल्ड कप के मैचों में ‘Tiger 3’ को प्रमोट किया जायेगा। अगर बात 2019 के वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के मुकाबले की करें तो करीब 20 करोड़ लोगों ने देखा था. इसलिए इस दौरान ‘Tigers 3’ का प्रमोशन करना बड़ा कदम है.
Tiger 3 ट्रेलर रिलीज़ डेट
YRF की Tiger 3 का टीज़र यानि Tiger Ka Message देख ही लिया होगा। अब बरी है Tiger 3 के ट्रेलर रिलीज़ की जो 16 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाला है. खास बात यह कि ट्रेलर लॉन्च होने के साथ ही Tiger 3 Title का भी पता चल जायेगा। जैसे पहली फिल्म का नाम “Ek tha Tiger” था और दूसरे पार्ट “Tiger Zinda Hai” था तो ‘Tiger 3’ का भी कोई टाइटल होगा।जो भी 16 अक्टूबर को पता चल जायेगा। रही बात फिल्म की रिलीज़ की तो बता दें कि Tiger 3 दिवाली के मौके पर धमाका करने के लिए रिलीज़ होगी।