IMD Weather Update, Mausam Ka Hall: साइक्लोन मिचौंग (Cyclone Mihaung) 5 दिसंबर को भारत के दक्षिणी तटों से टकराया. इसका असर दक्षिण भारत के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. मिचौंग चक्रवात से करीब 25 गांव पूरी तरह जलमग्न हैं. इसने करीब 3,90,000 लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है.
Michaung Cyclone live Tracking: चक्रवात मिचौंग मंगलवार को दोपहर आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के तट से टकराया और फिर आगे बढ़ गया. भीषण चक्रवात तूफ़ान बापटला को पार करने के बाद कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफ़ान में बदल गया. चक्रवात बापटला को पार करने के बाद भले ही कमजोर हो गया हो. लेकिन ये पीछे तबाही के निसान छोड़ के गया है. वो बहुत डरावना है, तूफान की वजह से कई सड़के ख़राब हो गई हैं. कई पेड़ उखड गए और पशुधन को भी नुकसान पहुंचा है. मूसलाधार बारिश के बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है, जिसकी मौत एक दीवार गिरने से हुई. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चक्रवात और बाढ़ से हुए नुकसान की जांच करने वाले अधिकारीयों ने ये जानकारी दी है.
Cyclone Michaung Live News: वहीं भारत के मौसम कार्यालय ने बताया कि मिचौंग आंध्र प्रदेश के समुन्द्र तट वाले शहर बापटला के पास टकराया। इस समय 70 मिल प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।चक्रवात के कमजोर पड़ने पर हवाओं की गति धीमी हो गई. अगले 6 घंटों में इसके और कमजोर होने का अनुमान है.
आंध्र प्रदेश के साथ दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवात मिचौंग का असर देखा जा रहा है. इसके चलते तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (MK. Stalin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर इससे हुए नुकसान के लिए 5,060 करोड़ रुपये के तत्काल अंतरिम राहत कोष की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से राज्य में इस चक्रवात से हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए एक केंद्रीय टीम को भेजने का अनुरोध भी किया है.
समाचार एजेंसी ANI ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म X पर किए एक पोस्ट में बताया कि DMK सांसद टी. आर बालू व्यक्तिगत रूप से ये चिठ्ठी प्रधानमंत्री मोदी को देंगे।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारीयों ने बताया कि मिचौंग चक्रवात से करीब 25 गांव पानी में पूरी तरह से डूब गए. मिचौंग चक्रवात ने अब तक करीब 3,90,000 से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है. वहीं आने-जाने के सभी साधनों को रोक दिया गया है. आंध्र प्रदेश सरकार ने बताया है कि चक्रवात के टकराने से पहले अधिकारीयों ने करीब 15000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था.
आंध्र प्रदेश में मिचौंग चक्रवात (Cyclone Michaung) के चलते 140 से ज्यादा ट्रेनों और 40 उड़ानों को रोक दिया गया है. अगले 24 घंटों में राज्य में 8 इंच बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे का रनवे डूबने से 4 दिसंबर को उसे बंद कर दिया गया. अगले दिन 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे इसे दोबारा खोला गया.