Chennai Weather Cyclone Fengal News, Weather Forecast, Schools Holiday: तमिलनाडू की चेन्नई में साइक्लोन फेंगल बड़ी तबाही मचाने वाला है। यह तूफानी चक्रवात अभी बंगाल की खाड़ी में हलचल मचा रहा है। चक्रवाती तूफान फेंगल अब प्रचंड रूप धारण कर चुका है। यह साइक्लोन कभी भी तमिलनाडु और पुडुचरी के तटों से टकरा सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि साइक्लोन फेंगल 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से तट से टकराएगा। जिससे चेन्नई में भारी तबाही मचने की संभावना है।
आज साइक्लोन फेंगल मचाएगा तबाही | IMD Forecast Cyclone Fengal
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के में रेड अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में तेजी से उमड़ रहा साइक्लोन फेंगल विकराल रूप धारण कर कभी भी भारतीय तटीय इलाकों से 30 नवंबर को दोपहर के आसपास तक टकरा सकता है। IMD ने साइक्लोनिक स्टॉर्म के प्रभाव के चलते भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। जिसके चलते आमलोगों और प्रशासन को सजग-सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि लैंडफॉल के बाद इसकी प्रचंडा में कमी आने की संभावना भी जताई है।
90 किमी की रफ्तार से टकराएगा फेंगल | Cyclone Fengal Speed
IMD के विज्ञानियों का कहना है कि फेंगल तूफान की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है। आज सुबह से ही साइक्लोन फेंगल का असर दिखना शुरू हो चुका है। बंगाल की खाड़ी में बदली परिस्थिति को देखते हुए मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है।
चेन्नई में 13 फ्लाइट कैंसिल | Chennai Flights Cyclone Fengal
चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टु, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर और पुडुचेरी में फेंगल तूफान तीव्र गति से टकराएगा। साइक्लोन के लैंडफॉल के बाद भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मूसलाधार बारिश और तेज हवा के चलते जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के साथ ही बिजली और ट्रैफिक सिस्टम के गड़बड़ाने की भी आशंका है। संबंधित इलाकों के प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। चक्रवाती तूफान के प्रभाव को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 13 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।
चक्रवात फेंगल को लेकर IMD का रेड अलर्ट | Cyclone Fengal Red Alert
मौसम में बदलाव को देखते हुए IMD ने भारतीय तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी तबाही के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके अलावा रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, पेरंबलूर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, मइलादुथुरई, नागापट्टिनम जिलों के साथ ही करइकल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
Also Read : Encephalitis Disease in Delhi : दिल्ली पहुंचा ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’, मच्छरों से बचें