रीवा में जय डेरी में ग्राहक को मिली सड़ी रसमलाई, खाद्य विभाग की टीम ने की सैंपलिंग

Jai Dairy

Customer found rotten rasmalai in Jai Dairy in Rewa: रीवा जिला न्यायालय के समीप संचालित जय डेरी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी जांच से पहले ही जय डेरी का बचाव करते नजर आए हैं।

दरअसल शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि किसी के द्वारा जय डेरी से रसमलाई ली गई है जो कि सड़ी हुई है। इसके बाद ग्राहक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए दुकान में पहुंचकर दुकान संचालक से भी शिकायत की। इसकी जानकारी जैसे ही खाद्य विभाग की टीम को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और यहां रसमलाई सहित अन्य खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *